Murder in Bijnor : युवक की ईंट से कूचकर हत्या से सनसनी, माता-पिता का इकलौता पुत्र था शेखर
Bijnor News बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बाग में मिला। वह सोमवार शाम से लापता था। उसकी हत्या की आशंका है क्योंकि युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। शराब पीने के दौरान विवाद होने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जागरण, मंडावर (बिजनौर)। मंडावर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर देवमल के पास बाग में युवक की ईंट व भारी वस्तु से कूचकर कर हत्या कर दी गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सोमवार शाम से युवक लापता था। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान है। युवक का अकसर विवाद रहता था। संभावना है कि ठेके पर किसी युवक से उसका विवाद हुआ है। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस की तीन टीमें वारदात के राजफाश में लगाई गई हे।
मंडावर थाना क्षेत्र के गांव बाजिदपुर निवासी 29 वर्षीय शेखर पुत्र बिजेंद्र उर्फ पप्पू सिंह सोमवार शाम घर से निकला था। देर रात तक वह नहीं आया। रात में स्वजन ने तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह मंडावर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस व स्वजन ने उसकी फिर से खोजबीन शुरू की। मंगलवार दोपहर उसका शव अपने गांव से सटे मोहम्मदपुर देवमल उर्फ सुजानपुर गांव में देशी शराब के ठेके के पास आम के बाग में घास में पड़ा मिला।
उसके चेहरे व सिर में चोट के निशान है। सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, एएसपी गौतम राय व थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम व श्वान दस्ता भी घटनास्थल पर बुलाया गया। मौके पर जांच पड़ताल की। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। युवक इकलौता पुत्र था। उसकी एक छोटी बहन है। शेखर अभी अविवाहित था। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि युवक पर किसी कोई भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम को भेजा गया है। कुछ युवकों पर शक है। उनकी तलाश में टीम भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।