खेत की मेड़ पर बैठे बच्चे को उठा ले गया गुलदार, मार डाला; भड़के ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया हंगामा
बिजनौर के कोहरपुर गांव में एक गुलदार ने खेत पर बैठे ढाई साल के बच्चे को मार डाला। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंडावर-बालावाली मार्ग पर जाम लगा दिया और वन विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव कोहरपुर निवासी किसान ने गांव के बाहरी छोर पर खेत में सब्जी उगा रखी है। सोमवार को दोपहर तीन बजे किसान, अपने पत्नी और अपने ढाई साल के बच्चे के साथ खेत पर गया था।
दंपती ने बच्चे को खेत के किनारे बैठा दिया। इसी बीच गुलदार बच्चे को उठाकर ले गया। शोर मचा मचाने पर स्वजन ने पीछाकर उसे छुड़वा लिया। स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना से भड़के ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मंडावर-बालावाली मार्ग पर गांव दयालवाला के पास जाम लगा दिया।
गांव कोहरपुर निवासी किसान राजकुमार सैनी ने गांव के पास बादशाहपुर रोड पर अपने खेत मे सब्जी की फसल उगा रखी है। सोमवार की दोपहर तीन बजे के करीब राजकुमार अपने स्वजन के साथ खेत पर सब्जी तोड़ने गया था।
सब्जी तोड़ने के दौरान राजकुमार ने ढ़ाई वर्षीय पुत्र मयंक खेत की मेढ़ पर सडक किनारे बैठा दिया। किसान अपने स्वजन के साथ खेत में सब्जी तोड़ने लगा। इस बीच अचानक पड़ोसी के खेत में खड़ी गन्ने की फसल से निकल कर आए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और उठाकर खेत में ले गया।
उधर, इस बीच मौके से गुजर रही गांव निवासी महिला उषा देवी ने बच्चे को उठाकर गन्ने के खेत मे ले जा रहे गुलदार को देख शोर मचा दिया। शोर सुनकर राजकुमार व अन्य स्वजन ने गुलदार का पीछा करते हुए गन्ने के खेत मे घुस गए।
शोर मचाते हुए स्वजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गुलदार को घेर लिया। अपने काे घिरता देख गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। उधर, गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को स्वजन अस्पताल की और लेकर दौड़े।
स्वजन ने बच्चे को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने बच्चे की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत होने की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जानकारी ली। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा।
भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम
गुलदार के हमले में बच्चे की मौत होने के बाद भड़के ग्रामीणों ने मंडावर-बालावाली मार्ग पर गांव दयालवाला के पास जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग पर तमाम आरोप वन विभाग पर लगाए और कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की।
इसके अलावा, गांव के जंगल में घूम रहे गुलदार को पकड़ने की मांग भी की। सड़क पर बैठे ग्रामीणों को समझाने के लिए सीओ राकेश वशिष्ठ व मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की कतार भी लगी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।