Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरण मामले में आरोपी आकाश मुठभेड़ में घायल, फायर‍िंग में बाल-बाल बचे आबकारी चौकी इंचार्ज

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 11:09 AM (IST)

    Bijnor News बॉलीवुड कलाकार मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल अपहरण कांड के आरोपी आकाश उर्फ गोला से बुधवार रात ढाई बजे शहर कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आकाश के दाएं पैर में गोली लगी है। फायर‍िंग के दौरान एक गोली आबकारी चौकी इंचार्ज अवनीत मान के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी जिसमें वह बाल बाल बच गए।

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर खड़ी पुलिस।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। बॉलीवुड कलाकार मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल अपहरण कांड के आरोपी आकाश उर्फ गोला से बुधवार रात ढाई बजे शहर कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आकाश के दाएं पैर में गोली लगी है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके पास एक तमंचा बरामद हुआ है। मुठभेड़ में आबकारी चौकी इंचार्ज बाल-बाल बच गए। अब अपहरण केस में सरगना लवी पाल समेत तीन आरोपित फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात ढाई बजे शहर कोतवाली और स्वाट टीम को सूचना मिली कि मंडावर रोड पर स्थित मालन नदी के पास आकाश उर्फ गोला किसी से मिलने आने वाला है। सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। जैसी आकाश वहां पहुंचे तो पुलिस ने उसे ललकारा। इस पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली आबकारी चौकी इंचार्ज अवनीत मान के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी। जिसमें वह बाल बाल बच गए।

    जवाबी फायरिंग में एक गोली आकाश के बाएं पैर में लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसका मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना का पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह दोनों घटनाओं में शामिल था। लवीपाल का मुख्य सहयोगी था।

    क्या है मामला?

    मुंबई के सिने कलाकार मुश्ताक खान का इवेंट बुकिंग के नाम पर 20 नवंबर को अपहरण कर नई बस्ती में लवीपाल के मकान पर रखकर 2.20 लाख रुपए की वसूली की गई थी। इसका मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज है। इसी गिरोह ने दो दिसंबर को हास्य अभिनेता सुनीलपाल का इसी तरीके से अपहरण कर लाखों की वसूली की थी। इसका मुकदमा मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज है।

    14 दिसम्बर को बिजनौर पुलिस ने इस गिरोह का राजफाश करते हुए पूर्व पार्षद व गैंग्सटर सार्थक उर्फ रिक्की चौधरी, अजीम, सैबुद्दीन निवासी बिजनौर और गाजियाबाद के जनकपुरी निवासी शशांक को जेल भेजा था। बिजनौर निवासी अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने जेल भेज दिया था।

    अब गिरोह का सरगना लवीपाल निवासी मोहल्ला रविदास नगर बी-14 नई बस्ती, आकाश उर्फ गोला निवासी मोहल्ला चाहशीरी और अंकित पहाड़ी निवासी साईं मंदिर मोहल्ला शंभा बाजार शहर कोतवाली व लवीपाल के मौसेरे भाई शुभम फरार है। आकाश की गिफ्तारी के बाद अब तीन आरोपित फरार है।

    यह भी पढ़ें: मुश्ताक खान वसूली कांड में लवी पाल पर 25 हजार का इनाम, आरोपितों की तलाश में दिल्ली-हरिद्वार में दबिश