UP Flood : गंगा बैराज घाट पर बढ़ा पानी तो जलती चिता बही, अधजले शव को बहता देख स्वजन के और अधिक बहने लगे आंसू
Bijnor News बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढने से सोमवार को गंगा बैराज घाट पर अंतिम संस्कार करने आए लोगों को परेशानी हो रही थी। इस दौरान जल की तेज धारा एक जलती चिता को बहा ले गई। इसमें अधजली लाश बह गई। इस दौरान तीन जलती चिताओं को किसी तरह बहने से बचाया गया।

बिरेंद्र देशवाल, बिजनौर। मेरठ-पौड़ी हाईवे पर स्थित बैराज घाट पर गंगा की तेज धारा एक जलती चिता को बहा ले गई। अधजला शव बहने से स्वजन और अधिक दुखी हो गए। उधर, तीन चिताओं को लोगों ने बहने से बचा लिया।
दोपहर बाद बढ़ गया गंगा का जलस्तर
सोमवार दोपहर बाद गंगा का जलस्तर बढ़ गया और उसकी धारा घाट की ओर मुड़ गई। जिस वजह से जलती चिताओं को जल ने अपने आगोश में ले लिया। बिजनौर के एक गांव निवासी 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। सोमवार दोपहर स्वजन अंतिम संस्कार के लिए अर्थी को गंगा घाट पर लाए थे। गंगा घाट के किनारे चिता लगा दी गई। उसी स्थान पर तीन अन्य चिताएं भी लगी हुई थीं।
सभी चिताओं को मुखाग्नि दी गई। चिताएं जलने के कुछ देर बाद ही गंगा का पानी अचानक बढ़ने लगा। धीरे-धीरे गंगा की धारा का रूख घाट की ओर हो गया। इस दौरान अंतिम संस्कार को आए स्वजन को चिंंता हो गई। उन्होंने तत्काल तीन चिताओं को डंडे से खींचकर शवों को बाहर निकाल लिया और ऊंचाई पर लगा दिया।
एक अन्य चिता को गंगा में बहने से रोकने के लिए स्वजन ने काफी प्रयास किया। डंडे से उसे चिता को हटाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का अधिक बहाव होने के चलते जलती चिता गंगा में बह गई। अधजला शव भी चिता की लकड़ी के साथ गंगा में बह गया। इसके बाद स्वजन ने भी भारी मन से बची चिता की लकड़ी को भी गंगा में बह दिया। चिता का इस तरह बहने से स्वजन और अधिक दुखी हो गए और लौट गए।
यह भी पढ़ें- UP Flood : मेरठ-पौड़ी हाईवे पर बिजनौर बैराज पुल से रोडवेज बसों का आवागमन बंद, गंगा का तटबंध टूटने की आशंका
दरअसल, गंगा इस समय उफान पर है। पहाड़ों पर लगातार बरसात से गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। बार-बार गंगा की धारा अपना रूख बदल रही है। दुख की घड़ी में भारी मन से लौट गए अपने
बताया जा रहा है कि इस घटना से मौके पर मौजूद लोग हतप्रभ रहे गए। अपने आंखों के सामने ही अधजली चिता के बहने से स्वजन ने अफसोस जताया। कहा कि काश पहले ही ऊपर की ओर चिता को लगाते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।