25 हजार नहीं दिए तो एक्स-रे रिपोर्ट से गायब कर दी चोट, बुलंदशहर के जिला अस्पताल का कारनामा
Bulandshahar News बुलंदशहर के जिला अस्पताल में सुखदेव नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मेडिकोलीगल एक्स-रे में चोट दिखाने के लिए उनसे 25 हजार रुपये मांगे गए। पैसे न देने पर एक्स-रे रिपोर्ट में चोट नहीं दिखाई गई। सीएमओ के आदेश पर दोबारा एक्स-रे में चोटों की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्होंने जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित सुखदेव ने 25 हजार रुपये सुविधाशुल्क नहीं देने पर मेडिकोलीगल एक्स-रे में चोट न दिखाने का आरोप लगाया है। सीएमओ से शिकायत के बाद जब दोबारा एक्स-रे कराया, तो पैर और पसलियों में चोट की पुष्टि हुई है।
अधिवक्ता अंशुमन ने बताया कि अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतहपुर निवासी सुखदेव पर 27 जुलाई को चार लोगों ने हमला किया था। सुखदेव की पत्नी नीरेश की तहरीर पर सुधीर, लटूरी, अमरजीत और अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सुखदेव को लगातार टकराते रहे अस्पताल के कर्मचारी
अनूपशहर सीएचसी पर मेडिकल परीक्षण के बाद सुखदेव को एक्स-रे के लिए कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से जुड़े जिला अस्पताल लाया गया। यहां एक्स-रे रूम में टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने उन्हें टरकाया। एक डाक्टर से मिलने पर आरोप लगाया गया कि मेडिकोलीगल एक्स-रे में चोट दिखाने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की गई। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सुखदेव यह राशि नहीं दे सके। रुपये न मिलने पर सुखदेव का एक्स-रे तो किया गया, लेकिन रिपोर्ट में कोई चोट नहीं आई।
कई दिन चक्कर लगाने के बाद उन्होंने एक निजी रेडियोलाजिस्ट से जांच कराई, जहां सीधे पैर और तीन पसलियों में चोट की पुष्टि हुई। रिपोर्ट लेकर अधिवक्ता अंशुमन ने सोमवार को सुखदेव और नीरेश के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।
इसके बाद सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे ने फिर से एक्स-रे कराया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई। यह रिपोर्ट अब पुलिस को भेजी जाएगी। सीएमओ ने कहा कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. प्रदीप राणा ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन वे इसकी जांच करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।