Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में चोरी हो गया पुलिस का वायरलैस सेट, चार दिन में भी चोर तक नहीं पहुंच पाए जिम्मेदार

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:41 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर के दाऊदपुर गांव में दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर फायरिंग की जिसमें बच्चे और एक महिला घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने पुलिस के वायरलेस सेट की चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बुलंदशहर में पुलिस का वायरलैस सेट चोरी (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, जागरण ककोड़ (बुलंदशहर)। चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर में दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। मौका पाकर अज्ञात ने पुलिस में लगे वायरलैस सेट पर ही हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस वाहन चालक अंकुर चौहान ने दर्ज मुकदमें में बताया कि रविवार की रात्रि करीब 11 बजे उप निरीक्षक रनवीर सिंह द्वारा सूचना मिली कि ग्राम दाऊदपुर में फायरिंग हुई है। सूचना पर थाना मोबाईल पर लगे सभी पुलिसकर्मी मौके पर ग्राम दाऊदपुर घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा थी। जहां पर मौजूद लोगों द्वारा एक 13 वर्षीय लड़की व 10 वर्षीय लड़के व एक वृद्ध महिला के गोली लगने की सूचना दे रहे थे। सूचना पर जनपद के अन्य थानों से भी पुलिसबल को मौके पर बुलाया गया था।

    वह भीड़ को हटाते हुए आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बुलन्दशहर पहुंचे। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिला चिकित्सालय बुलन्दशहर में भी घायलों के स्वजन व गांव के अन्य लोग मौजूद थे। बाद में मेडिकल परीक्षण कराकर घायलों को उनके गांव पहुंचाया गया। घायलों को उनके स्वजन के सिपुर्द किया।

    वहां पर भी काफी लोगों की भीड़ एकत्रित थी। तत्पश्चात आरोपितों को पकड़ने के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके पश्चात घायलों का थाने की फैंटम बाइक के अन्दर लगे खून के धब्बों की साफ सफाई के लिए सोमवार की सुबह 5.25 बजे उसके द्वारा थाने की फैंटम बाइक को पुराने थाने में सबमर्सिबल के पास लाकर खड़ा कर साफ सफाई की गई, तो उक्त वाहन में लगा सरकारी वायरलेस सेट नहीं था। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरी कर लिया गया था।

    पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी हुए वायरलैस सेट की बरामदगी व आरोपित की तलाश करने को तलाश कर दी है।

    थाना प्रभारी बलराम सिंह सेंगर ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहीं है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर चोरी हुए वायरलैस सेट को बरामद किया जाएगा।