Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर की घिनौनी हरकत, वाटर प्लांट के वाहन में रखे पानी के जग में किया..., वीडियो वायरल, बुलंदशहर जिले का मामला

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:35 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर के गुलावठी में एक वाटर प्लांट के वाहन में रखे पानी के जग पर किशोर के द्वारा पेशाब करने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों ने प्लांट संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि आरओ के नाम पर सबमर्सिबल का पानी बेचा जा रहा है।

    Hero Image
    वाहन में रखे पानी के जग, इन्हीं पर बैठे किशोर का पेशाब करते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ग्रैब

    संवाद सहयोगी, जागरण गुलावठी (बुलंदशहर)। नगर में स्थित वाटर प्लांट के वाहन में सप्लाई के लिए रखे पानी के जग पर किशोर का बैठकर पेशाब करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वाहन में दुकानों व घरों में सप्लाई के लिए वाटर जग रखे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में अनेक दुकानों व घरों में इस वाटर प्लांट से पानी सप्लाई होता है। वीडियो वायरल होते देख लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने वाटर प्लांट संचालक पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ प्लांट को बंद कराने की मांग की है।

    वाटर प्लांट के पानी की गुणवत्ता की जांच को लोग पूर्व में भी मांग कर चुके है।

    लोगों का कहना है कि आरओ के पानी के नाम पर वाटर प्लांट संचालक लोगों के सेहत से खिलवाड़ करने के साथ उन्हें धोखा भी दे रहा हैं। लोगों का कहना है कि आरो के पानी के नाम पर लोगों को सबमर्सिबल के पानी की सप्लाई की जा रही है। इस संबंध में कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    सेना के जवान से मारपीट के विरोध में पुतला फूंका

    स्याना (बुलंदशहर)। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट के विरोध में टोल कर्मियों का पुतला फूंका। मंगलवार को संगठन के युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर एकत्रित हुए। शैलेंद्र आर्य ने कहा कि अगर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन कार्यकर्ता एक बड़ा आंदोलन कर प्रदेश के सभी टोल प्लाजो को फ्री कराने का कार्य करेंगे। कपीश त्यागी, गुड्डू प्रधान, यशपाल चौधरी, रोहताश शर्मा, अंकुर त्यागी, पिंटू गुर्जर व विष्णु आर्य आदि मौजूद रहे।