Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: मारपीट के बाद जहर देकर की युवक की हत्या, पत्नी-सास और ममेरा ससुर गिरफ्तार

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:17 PM (IST)

    बुलंदशहर के छतारी में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने ससुर के बाद सास पत्नी और ममेरे ससुर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सभी ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और फिर उसे जहर देकर मार डाला। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    छतारी पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपित।

    संवाद सूत्र, छतारी। युवक की मारपीट कर जहर देकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने ससुर के बाद सास, पत्नी और ममेरे ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी ने याेजना बनाते हुए युवक की मारपीट के बाद जहर देकर हत्या की थी। पुलिस ने पकड़े तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर बिलोनी गांव के हनुमान चौराहे के निकट विगत चार जुलाई को डिबाई कोतवाली के गांव अकरवास कानैनी निवासी 30 वर्षीय जयवीर सिंह पुत्र गंगाराम का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी थी।

    मामले में भाई चेतन कुमार ने ससुराल पक्ष पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने विगत दिनों युवक के ससुर सीताराम पुत्र मुकुंदी सिंह निवासी काजिमाबाद थाना अतरौली अलीगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी अनीता को उसका पति जयवीर परेशान करता था। विगत तीन जुलाई काे जयवीर अपनी सुसराल गया था। जहां पर बेटी को परेशान करने को लेकर उनकी उससे कहासुनी हाे गई थी।

    विवाद बढ़ने पर मारपीट हाेने लगी थी। जिसके चलते उन्होंने योजना के तहत अपनी पत्नी लज्जा, बेटी अनीता व साले अशोक के साथ मिलकर दामाद के साथ मारपीट कर और उसे जहर दे दिया था। जिसके बाद शव को छतारी क्षेत्र में लाकर फेंकने के बाद फरार हो गए थे। मामले में विगत दिनों आरोपित ससुर सीताराम को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जिसके बाद फरार अन्य तीनों आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी।

    थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को अतराैली से पंडरावल जाने वाले रास्ते पर माेहद्दीनपुर तिराहे से अशाेक निवासी गांव एलमपुर थाना बन्नादेवी अलीगढ़, सास लज्जा व पत्नी अनीता निवासी काजिमाबाद अतरौली अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Bulandshahr: 26 साल बाद अपनों से मिला तो छलके आंसू, सातवीं में फेल होने पर घर से चला गया था राकेश