UP Police Encounter: बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर और पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश राकेश उर्फ बकरा अरनिया का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या के प्रयास लूट और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। अरनिया थाना पुलिस की हिस्ट्रीशीटर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शनिवार रात को अरनिया थाना पुलिस इसनपुर अंडरपास पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति खुर्जा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।
जिसको पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और बाइक को मोड़कर हजरतपुर पूठरी की तरफ जाने वाले बंबे की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसकी घेराबंदी की। जिस पर अपने आप को घिरता हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने फायरिंग की, तो बदमाश के पैर में गोली लग गई।
जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान राकेश उर्फ बकरा निवासी गांव जरारा थाना अरनिया के रूप में हुई। जिसके कब्जे से तमंचा, खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई।
थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है और अरनिया का हिस्ट्रीशीटर है। वह करीब दस वर्ष से लापता था और अपने ठिकाने बदल-बदल कर अपराध कर रहा था। पकड़े गए बदमाश पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती समेत करीब 33 मुकदमे दर्ज हैं। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।