गैंग्स्टर में वांछित दो इनामी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल...पुलिस खंगाल रही आपराधिक कुंडली
बुलंदशहर में कोतवाली नगर और स्वाट पुलिस की मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पैर में गोली लगी है। इन बदमाशों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।

कोतवाली नगर एवं स्वाट पुलिस टीम ने मंगलवार की रात मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल हालत में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। कोतवाली नगर एवं स्वाट पुलिस टीम ने मंगलवार की रात मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल हालत में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित गैंग्स्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे और उनकी गिरफ्तारी पर एसएसपी ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात कोतवाली नगर एवं स्वाट पुलिस टीम संयुक्त रूप से संदिग्ध एवं वांछित आरोपितों की तलाश में गश्त कर रही थी। इसी बीच उन्हें मुखबिर से दो वांछित बदमाशों की वलीपुरा नहर पुल के पास होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर वाहन चेकिंग करनी शुरू कर दी। तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उनके पैर में गोली लगी और दोनों बदमाश वहीं जमीन पर गिर गए। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों बदमाशों की पहचान के रहीमुद्दीन पुत्र रफीक शेख निवासी झुग्गी झोपडी बीसा कालोनी थाना कोतवाली नगर और सनाउल अंसारी पुत्र मंसूर अंसारी निवासी झुग्गी झोपडी नुमाइश मैदान थाना कोतवाली नगर के रुप में हुई। तलाशी में पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तमंचा-कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने बाइक खुर्जा नगर से चोरी करने का अपराध स्वीकार किया है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित गैंग्स्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे और उनकी गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार दोनों आरोपितों पर कोतवाली देहात, खुर्जा नगर और कोतवाली नगर में चार-चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।