Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr: बड़े भाई के घर से आई बहन के रोने की आवाज, छोटा भाई दौड़ा, तभी उसका दो मंजिला मकान गिर गया और फिर...

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:57 AM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र में लगातार बरसात के कारण एक व्यक्ति का दो मंजिला मकान गिर गया। घटना के समय परिवार पड़ोस में बड़े भाई के घर था जिससे वे सुरक्षित रहे। मकान में बंधे 15 पशु मलबे में दब गए। तहसील प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। बीबी नगर क्षेत्र में भी दो मकानों को नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    ककोड़ क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर में गिरा मकान

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। तीन दिन से लगातार बरसात के कारण ककोड़ क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर में बबलू का दो साल पहले गाटर पटिया से निर्मित दो मंजिला मकान गिर गया। मकान गिरने से पांच मिनट पहले ही बबलू परिवार समेत पड़ोस में बड़े भाई के मकान में गया था। इसी दौरान उसका मकान गिर गया। इससे पूरा परिवार बच गया। हालांकि मकान में नीचे की बंधे 15 पशुओं पर मलबा गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर निवासी बबलू उर्फ न्याजू पशु पालकर व खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता है। परिवार में बबलू की पत्नी मरजीना, तीन पुत्रियां तरन्नुम, नाजिया, सुमिया व दो पुत्रों आसिफ व शाकिर के साथ रहता है। लगातार हो रही बरसात के बीच बुधवार की रात बबलू अपने दो साल पहले गाटर पटिया से निर्मित दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद था, जबकि मकान में नीचे की ओर छोटे-बड़े मिलाकर 15 पशु बंधे हुए थे। स्वजन के अनुसार बबलू का भाई आस मोहम्मद पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा है और बबलू के पास ही बने मकान में परिवार के साथ रहता है। बबलू की मां अपने बीमार पुत्र आस मोहम्मद के पास रहती है। 

    गाजियाबाद से बीमार भाई को देखने आई थी बहन

    बुधवार को बबलू की बहन नाजिया अपनी ससुराल गाजियाबाद से बीमार भाई आस मोहम्मद को देखने पहुंची। इस दौरान नाजिया अपनी मां के गले मिलकर रो रही थी। रोने की आवाज सुनकर बबलू व उसके परिवार के सभी लोग मौके भाई के मकान पर पहुंचे। बबलू के परिवार के लोगों को अभी गए हुए पांच मिनट ही हुए थे कि मकान भरभराकर गिर गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता।

    मकान का मलबा पशुओं के ऊपर जा गिरा।

    तेज आवाज सुनकर सभी लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। मकान के मलबे में सभी 15 पशु दब गए। आवाज सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जेसीबी मशीन की सहायता से मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक तीन भैंस, तीन बकरी व तीन कटरों की मौत हो चुकी थी। छह पशुओं को कड़ी मशक्कत करके मलबे से निकाल लिया गया।

    वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने पीड़ित को प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। पीड़ित बबलू ने हादसे से करीब दस लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

    बीबी नगर में भी गिरा मकान

    उधर, बीबी नगर में विधवा महिला चंद्रवती के मकान के एक कमरे की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कमरे में कोई नहीं था। चोला क्षेत्र के ग्राम धमेड़ा नारा में देर शाम किसान चंद्र पुत्र कंचन का भी मकान बरसात के कारण भर भरा कर गिर गया। सभी परिवार के लोग बाल बाल बचे।

    comedy show banner
    comedy show banner