चाकू मारकर युवक की हत्या, बुलंदशहर के गांव में बच्चों के खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद बवाल, चार घायल
Murder in Bulandshahr बुलंदशहर के गांव ढ़ांकर में हजरत और शकील के बच्चों के बीच खेलते समय झगड़ा हो गया। आरोप है कि जिसके बाद शकील पक्ष के लोगों ने हजरत के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान चाकू के वार से घायल दिलशान की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव ढ़ांकर में बच्चों को लेकर हुए विवाद में चाकू व जमकर लाठी-डंडे चले। चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 19 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।
यह है मामला
कोतवाली क्षेत्र के गांव ढ़ांकर निवासी खालिद पुत्र चमन खां ने बताया कि शुक्रवार देरशाम गांव निवासी हजरत व शकील के बच्चे आपस में खेल रहे थे। जिनके बीच खेलते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया। जिसके बाद शकील पक्ष के लोग हजरत के घर पर शिकायत करने पहुंचे तो आरोप है कि हजरत पक्ष के लोगों ने उन पर चाकू व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इसकी चपेट में आकर दिलावर खां, राज, रज्जाक खां, आबिद व दिलशान गंभीर रूप से घायल हो गए।
उपचार के दौरान हुई युवक दिलशान की मौत
दिलशान को चाकू मारा गया। घायलों को स्वजन ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने दिलशान व आबिद की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कैलाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां पर देर रात उपचार के दौरान दिलशान ने दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंचे फोर्स के साथ पहुंचे एसपी देहात और सीओ
उधर सूचना पाकर एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह, सीओ पूर्णिमा सिंह, कोतवाल पंकज राय मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई खालिद की तहरीर पर नामजद 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।