Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar News : बदहाल सड़कों से गुजरेगी मां काली की यात्रा...भक्त परेशान, नहीं दिख रहा समाधान

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:32 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर में नवरात्र के दौरान निकलने वाली मां काली की शोभायात्रा की तैयारी शुरू हो गई हैं लेकिन शहर की जर्जर सड़कें आयोजकों के लिए चिंता का विषय बनी हैं। दरअसल हाल ही में मरम्मत के बावजूद बारिश से सड़कें फिर से खराब हो गई हैं। श्रद्धालुओं ने नगरपालिका से नवरात्र से पहले सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।

    Hero Image
    जर्जर हाल बुलंदशहर का कचहरी मार्ग। जागरण

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। नवरात्र से पहले श्राद्ध शुरू होते-होते रामलीला मंचन और मां काली की शोभायात्रा की तैयारी शुरू हो जाती है, इस बार भी तैयारी शुरू हो गई है। इन धार्मिक बड़े कार्यक्रमों के आयोजक शहर की टूटी और गड्ढे वाली सड़कों को देखकर परेशान हैं, क्योंकि रामजी की बरात गड्ढों से गुजरेगी तो मंचन करने वाले कलाकारों और दर्शक श्रद्धालुओं को कष्ट होगा। मां काली की शोभायात्रा में शामिल होने वाले कलाकार नंगे पैर सड़कों पर चलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका ने शहर की ईदगाह रोड की सड़क को दो माह पहले बनाया था। इसके साथ ही स्याना रोड की सड़क का निर्माण भी तीन माह पहले किया गया। कचहरी रोड वाली सड़क का निर्माण भी दो माह पहले किया गया। इसके अलावा शहरभर की सड़कों पर पालिका ने पैचवर्क कराया। सड़क निर्माण और पैचवर्क (गड्ढे भरना) पर पालिका ने पांच करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए। सड़क सही हुई तो वाहनों ने रफ्तार भरनी शुरू की और सोमवार का दिन छोड़कर अन्य दिन शहर की सड़कों का जाम भी कम हुआ, लेकिन अब बरसात ने न सिर्फ सड़कों को तोड़ा है बल्कि भ्रष्टाचार को भी उजागर किया है।

    बरसात हुई तो सड़कों की हालत ऐसी हो गई, जैसे कई साल से यहां सड़क बनी ही नहीं है। सड़क की हालत देखकर कई स्थानों पर यह पहचानना मुश्किल होता है कि गड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे हैं। रविवार से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है और इसी के साथ रामलीला कमेटी द्वारा धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। शहर की सड़कों से रामजी की बारात निकलती है। कुछ कलाकार रथों पर होते हैं तो कुछ कलाकार पैदल चलते हैं। इसके साथ ही तमाम श्रद्धालु दर्शक बरात देखने के लिए निकलते हैं। अब शहरवासी बस यही बोल रहे हैं कि इस बार तो भगवान राम की बरात शहर के गड्ढों से होकर निकलेगी। बारातियों और घरातियों सभी को कष्ट होगा। उधर, नवरात्र में मां काली के श्रद्धालु शोभायात्रा निकालते हैं। इसमें मां काली का रूप धारण करने वाले श्रद्धालु और साथ चलने वाले श्रद्धालु पैदल नंगे पांव घूमते हैं। इस शोभायात्राओं के आयोजन मां के भक्त भी सड़कों की हालत देखकर परेशान हैं। सड़कों की हालत ऐसी ही कि पैर जख्मी कर देगी। गिरने का भी खतरा रहेगा।

    सड़क मरम्मत की मांग : श्री श्याम मित्र मंडल से जुड़े सौरभ गोयल का कहना है कि मां की शोभायात्राओं का बड़ा आयोजन होता है। शहर से देहात तक डोले निकलते हैं। नगरपालिका के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों से मांग है कि श्राद्ध पक्ष समाप्त होने और नवरात्र शुरू होने से पहले ही सड़कों की मरम्मत हो जानी चाहिए।

    बरसात से सड़कों को भारी नुकसान : बरसात से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। पालिका अधिकारियों का कहना है कि दो करोड़ से अधिक सड़कों का पेचवर्क करने में खर्च होंगे। पालिका के साथ लोकनिर्माण विभाग की सड़कें भी टूटी हैं। उधर, डा. अश्विनी कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बुलंदशहर का कहना है कि चेयरपर्सन से बात करेंगे और जल्द बैठक करेंगे। प्रयास रहेगा कि नवरात्र से पहले सड़कों की मरम्मत करा दी जाए। बरसात में सड़कें केवल पालिका की ही नहीं बल्कि सभी विभागों की टूटी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner