नायब तहसीलदार की कार्रवाई से मची खलबली, कालाबाजारी के लिए निकला चावल से भरा सरकारी राशन का ट्रक पकड़ा
औरंगाबाद में नायब तहसीलदार ने घास मंडी में छापा मारकर राशन से भरे एक मिनी ट्रक को जब्त किया। राशन कालाबाजारी की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में ट्रक चालक फरार हो गया। नायब तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक को मौके पर बुलाकर ट्रक सौंपा और राशन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम की अनुमति के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

संवाद सूत्र, जागरण औरंगाबाद। जिले में राशन के चावल की कालाबाजारी की जा रही है। नायब तहसीलदार ने औरंगाबाद की घास मंडी में पहुंचकर राशन के चावल से भरे मिनी ट्रक को पकड़ लिया। नायब तहसीलदार ने पूर्ति
निरीक्षक को मौके पर बुलाकर सरकारी राशन चावल से भरे मिनी ट्रक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देकर सौंप दिया।
पकड़े गए चावल को पूर्ति निरीक्षक को सौंपा
सरकारी राशन की कालाबाजारी किए जाने की सूचना पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने पुलिस टीम के साथ औरंगाबाद घास मंडी में पहुंचकर एक स्थान पर छापा मारकर राशन से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ लिया। ट्रक चालक पुलिस को आता देख मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद नायब तहसीलदार ने मामले की सूचना पूर्ति निरीक्षक दीपांकर शर्मा को दी। सूचना मिलते ही पूर्ति निरीक्षक दीपांकर शर्मा पूर्ति लिपिक योगेन्द्र को साथ लेकर घटना
स्थल पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने राशन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देकर राशन से भरे ट्रक को पूर्ति निरीक्षक को सौंप दिया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि उक्त मामले की सूचना डीएम को दी गई है। डीएम
की अनुमति मिलने के बाद राशन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जायेगी। मिनी ट्रक और चालक आमिर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बरामद किए राशन के 18 कुंतल 85 किग्रा चावल को कोटेदार वकील के सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।