Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को आलू का बीज किया वितरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 05:13 PM (IST)

    आलू के दाम आसमान पर हैं और किसानों में इसकी फसल के लिए होड़ लगी है। ऐसे में उद्यान विभाग ने एक हजार 120 कुंटल आलू का बीज किसानों को वितरित किया है।

    Hero Image
    किसानों को आलू का बीज किया वितरण

    जेएनएन, बुलंदशहर : आलू के दाम आसमान पर हैं और किसानों में इसकी फसल के लिए होड़ लगी है। ऐसे में उद्यान विभाग ने एक हजार 120 कुंटल आलू का बीज किसानों को वितरित किया है।

    जिला उद्यान अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग को 15 सौ कुंटल आलू के बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। बताया कि आलू के बीज की कमी के चलते जनपद को एक हजार 120 कुंटल बीज ही मिल पाया है। जिसे 200 से अधिक किसानों को वितरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आलू की बुआई जोरों पर हैं और इस बार रकबा आठ हजार से बढ़कर आठ हजार 234 बढ़ गया है। आलू की फसल में नए किसानों ने भी दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 34 कोल्ड स्टोर संचालित हैं। सभी संचालकों को नोटिस भेजकर आलू आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसकी मुनाफाखोरी न की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें