सावधान! पल-पल बदल रहे मौसम से त्वचा रोग की चपेट में आ रहे लोग, वायरल और सिर में भारीपन के मरीज भी बढ़े
बुलंदशहर में अनियमित मौसम के कारण त्वचा रोगों के मामले बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज खुजली लाल दाने और एलर्जी की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सक साफ-सफाई रखने गीले कपड़े न पहनने और तुरंत शरीर को सुखाने की सलाह दे रहे हैं। लापरवाही से बच्चों में खतरा बढ़ रहा है इसलिए सावधानी बरतें।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। कभी हल्की बरसात तो कभी निकल रही तेज धूप की वजह वे त्वचा रोग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज त्वचा रोग से पीड़ित पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी बड़ी संख्या में एलर्जी से पीड़ित मरीज पहुंचे। त्वचा रोग से पीड़ित मरीज खुजली, शरीर में लाल दाने व एलर्जी से पीड़ित हैं। चिकित्सक दवा के साथ इन रोगों से बचाव की सलाह भी दे रहे हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस डा. प्रदीप राणा का कहना है कि बरसात के मौसम में शरीर की सफाई नहीं रखने, बरसात में भीगने और अधिक समय तक गीले कपड़े पहनने की वजह से त्वचा रोगों की संभावना बढ़ जाती है।
सबसे ज्यादा लापरवाही बच्चों में देखने को मिलती है, लेकिन अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 100 से अधिक ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जो खुजली, शरीर में लाल दाने और एलर्जी की शिकायत कर रहे हैं। शनिवार को भी 80 से अधिक मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे।
चिकित्सक मरीजों को साफ-सफाई का ध्यान रखने और उन्हें गीले कपड़े नहीं पहनने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही बरसात में भीगने के बाद तुरंत ही साफ कपड़े से शरीर को पोंछने और सूखे कपड़े पहनने के लिए बोल रहे हैं।
सीएमएस ने बताया कि मौसम में आ रहे बदलाव और बरसात की वजह से लोग त्वचा रोग की चपेट में आ रहे हैं। प्रतिदिन ओपीडी 100 से अधिक मरीज त्वचा रोग से पीड़ित आ रहे हैं। मरीजों को त्वचा रोग से बचाव की सलाह देने के साथ ही दवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा वायरल बुखार, हड्डी दर्द, सिर दर्द, सिर में भारीपन, खांसी और जुकाम के मरीज भी पहुंच रहे हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- शरीर की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- पेय पदार्थों का ज्यादा उपयोग करें।
- अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीएं।
- डाक्टर की सलाह से ही कोई दवा लें या इलाज करें।
- गीले कपड़े नहीं पहनें।
- अगर शरीर गीला है तो पहले पूरी तरह से सुखा लें और उसके बाद ही कपड़े पहनें।
- डाक्टर से सलाह लिए बिना कोई भी क्रीम या दवा न लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।