504 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी राहत की डोज
जागरण संवाददाता चंदौली जिले में पहले चरण में छूटे चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में पहले चरण में छूटे चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रवार को टीकाकरण किया गया। इस दौरान कुल 504 लोगों को डोज लगी। इसके लिए जिले में छह केंद्र बनाए गए थे। यहां 10 सत्रों में टीका लगाया गया। लाभार्थियों को आधे घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखने के बाद घर जाने की छूट दी गई।
पहले चरण के टीकाकरण के दौरान काफी संख्या में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी छूट गए थे। उनके टीकाकरण के लिए 19 फरवरी तिथि निर्धारित की गई थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप जिले में छह केंद्रों पर सुबह 10 बजे से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। लाभार्थियों को एक-एक कर कोरोना का टीका लगाया गया। 728 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसके सापेक्ष 504 लोगों को ही टीका लगाया जा सका। हालांकि टीकाकरण के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। ऐसे में आधे घंटे के बाद सभी को जाने दिया गया। अभियान के दौरान पीडीडीयू नगर स्थित महिला चिकित्सालय में 46, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा में 48, नौगढ़ में 79, पीएचसी नियामताबाद में 48, सदर में 47, बरहनी में 82 व शहाबगंज में 45, चकिया में 15 लोगों को टीका लगा। इसके अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में 35, जिला अस्पताल में 59 लोगों का टीकाकरण हुआ। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया है। सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की डोज लगाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।