चंदौली जिले के चकिया नगर में कपड़े की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया
चंदौली जिले के चकिया नगर में कपड़े की दुकान में किन्हीं वजहों से आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी वजह से आग पर काबू पाया। इस दौरान आग लगने ...और पढ़ें

चंदौली, जागरण संवाददाता। तड़के बुधवार को चकिया नगर के बाजार में एक कपड़े के दुकान में किन्हीं वजहों से आग लगने के बाद अफरा - तफरी मच गई। समय से जानकारी पाने और दुकानदार की सक्रियता और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। हालांकि, कारोबारी के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जिले के चकिया नगर के वार्ड नंबर 10 चौक (चंद्रप्रभा रेंज कार्यालय के सामने) स्थित प्रदीप वस्त्रालय और गारमेंट्स की दुकान के दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व अग्निशमन दल के जवानों ने प्रतिष्ठान के कर्मचारियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आस पास की दुकानों में भी अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा और आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बाजार में बुधवार की भोर में प्रदीप वस्त्रालय की दुकान के दूसरी मंजिल से धुआं निकलता देख बगल के ही फूल माला व्यवसाई ने दुकान के संचालक धर्मपाल गुप्ता को को फोन करके शीघ्र ही आग लगने की जानकारी दी तो प्रतिष्ठान के संचालक समेत पुत्र मनोज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता अपने सहयोगी कर्मियों को लेकर दुकान पर पहुंच गए। दुकान में आग लगने की वजह से सभी धुआं देखकर सन्न रह गए।
दुकान से लगातार धुआं उठता देख कर सन्न रह गए आनन-फानन में दुकान खोल कर उपरी मंजिल पहुंचे और दरवाजा खोल कर आग को बुझाने में जुट गए। कोतवाली पुलिस को जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। जिससे दुकानदार ने राहत की सांस ली। दुकान के दूसरी मंजिल पर साड़ी, चुनरी का महंगा आइटम था जिसने इलेक्ट्रिक की शॉर्ट सर्किट से नीचे गद्दे में आग लग गई। लाखों रुपए का सामान आग जलने से नुकसान पहुंचा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।