चंदौली जिला अस्पताल में खुलेगा कैंसर सेंटर, पीड़ितों को नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहरों की ओर
चंदौली जिला अस्पताल में अब कैंसर सेंटर खोला जाएगा जिससे पीड़ितों को इलाज में सुविधा होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह पहल की जा रही है। मरीजों की देखरेख के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा। खाली पड़े औषधि भंडार कक्ष में सेंटर का संचालन होगा।

जागरण संवाददाता, चंदौली। कैंसर पीड़ितों के लिए यह उपयोगी खबर है। चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से गैर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) के तहत यह पहल की गई है।
वाइस प्रिंसिपल डा. नैंसी पारुल ने बताया कि मरीजों के उपचार व देखरेख के लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सक व दो पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाना है। इनकी सूची तैयार कर मिशन निदेशक (एनएचएम) को भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर के दुल्लहपुर में चाचा-भतीजी का गला बांका से काटा, भतीजी की मौत, चाचा वाराणसी रेफर
जनपद में 24.50 लाख की आबादी बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए जिला अस्पताल पर निर्भर है। इसे उच्चीकृत कर चिकित्सा महाविद्यालय का अस्पताल बनाया जा रहा है। इसको अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी में कैंसर सेंटर की स्थापना भी एक है। अभी तक जिले में कैंसर कैंसर की जांच व उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है। चिकित्सक कैंसर के लक्षण दिखने पर हायर सेंटर भेज देते हैं।
मरीजों को जांच के लिए वाराणसी, लखनऊ अथवा दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। इससे समय और धन खर्च होता है। कुछ मरीज शुरू के स्टेज में जांच नहीं करवा पाते हैं। इससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। हायर सेंटरों की ओर से जनपद के 36 कैंसर पीड़ितों को चिह्नित किया गया है। वही, जनवरी से अब तक 107 में मरीजों में कैंसर के लक्षण मिले हैं।
यह भी पढ़ें : औरंगजेब नहीं था ज्ञानवापी का मालिक, पुनरीक्षण याचिका पर वाद मित्र ने दी अदालत में दलील
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से इन मरीजों को जांच व उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिले में सेंटर की स्थापना के बाद लक्षण के आधार पर कैंसर मरीजों को चिह्नित करने में आसानी होगी, जबकि कैंसर पीड़ित को फालोअप के लिए परेशान नहीं होना होगा। सीएमओ कार्यालय की ओर से परामर्शदाता डा. रामकुमार वर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया है। इनके अलावा दो स्टाफ नर्स भी हैं, जिन्हें प्रशिक्षित किया जाना है।
ऐसा होगा कैंसर सेंटर
चिकित्सा महाविद्यालय प्रशासन ने कैंसर सेंटर की स्थापना के लिए जिला अस्पताल में स्थान चिह्नित कर लिया है। औषधि भंडार कक्ष के महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित होने बाद खाली पड़े इस कक्ष का उपयोग सेंटर के लिए किया जाएगा। यहां चिकित्सक और स्टाफ रूम, औषधि कक्ष, वेटिंग एरिया व पांच बेड का एक वार्ड होगा।
यह भी पढ़ें : काशी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विकास कार्यों की समीक्षा और राहत कार्यों का लेंगे जायजा
उप प्राचार्य बोलीं, चिह्नित कर लिया गया है स्थान
चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए एनएचएम की ओर से चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेंटर की स्थापना के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है।
- डा. नैंसी पारुल, प्राचार्य, चिकित्सा महाविद्यालय।
यह भी पढ़ें : सोते समय धारदार हथियार से हमला, एंबुलेंस को किया फोन लेकिन नहीं पहुंच सकी, तोड़ दिया दम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।