Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलमेट में छिपाकर हेरोइन ले जा रहा अंतरराज्यीय तस्कर चंदौली में गिरफ्तार, स्वाट टीम व पुलिस को मिली सफलता

    By Manoj SinghEdited By: Saurabh Chakravarty
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 08:29 PM (IST)

    स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की देर रात पुलिस ने नवहीं पुलिया के समीप बाइक सवार अंतरराज्यीय तस्कर को लाखों रुपये की ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस ने बाइक सवार अंतरराज्यीय तस्कर को लाखों रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, चंदौली : स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की देर रात पुलिस ने नवहीं पुलिया के समीप बाइक सवार अंतरराज्यीय तस्कर को लाखों रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर हेलमेट के अंदर प्लास्टिक की थैली में 462 ग्राम हेरोइन रख उसे चिपका रखा था। गिरफ्त में आया तस्कर श्याम गुप्ता ग्राम जैतपुरा थाना नुआव जिला कैमूर ( भभुआ) बिहार का निवासी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त जानकारी गुरुवार को पुलिस लाइन में एएसपी विनय सिंह ने मीडिया को दी। जानकारी दी कि पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से हेरोइन तस्करी में लिप्त है। वह हेलमेट के अंदर हेरोइन प्लास्टिक की थैली में रखकर चिपका लेता था ताकि किसी को कोई संदेह न हो और ना ही चेकिंग के दौरान पुलिस उसे पकड़ पाए। वह अपनी बाइक से चंदौली व आस-पास के इलाकों में फुटकर हेरोइन बेचता था। तस्कर के अनुसार वह हेरोइन गाजीपुर में जमील खां से खरीदता है। इसके पास से 36 सौ नकद, दो मोबाइल फोन व बाइक बरामद हुई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, स्वाट निरीक्षक अजीत सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत प्रजापति आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।

    ओटीपी पूछ खाते से ठगों ने निकाले 18 हजार रुपये

    मुरकौल गांव निवासी राहुल सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने युवक से ओटीपी पूछकर खाते 18 हजार रुपये उड़ा दिए। जानकारी होने पर युवक ने बैंक व थाने में सूचना दी। भुक्तभोगी के मोबाइल पर बुधवार की दोपहर में साइबर ठगों द्वारा फोन आया कि आपके बैंक का एटीएम ब्लाक हो गया है।

    आपके मोबाइल पर एक लिंक दिया गया है। उसको अपने मोबाइल पर लोड कर लिजिए। एटीएम चालू हो जाएगा। एप लोड करने का बाद एटीएम का नंबर व कोड मांगा गया। एटीएम नंबर व कोड बताने के बाद खाते से रुपये कटने का मैसेज आ गया। पैसा कटने की सूचना मिलते ही युवक घबरा गया। तत्काल इसकी जानकारी स्वजनों को दी। साथ ही बैंक पर जाकर मामले से अवगत कराया और पुलिस को तहरीर दी।