Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुगलसराय में ढाई करोड़ की लागत से सात सड़कों का होगा निर्माण, विधायक ने किया लोकार्पण

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 09:38 PM (IST)

    मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने 2.58 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी सात सड़कों का लोकार्पण किया। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन मे ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने शनिवार को 2.58 करोड़ से अधिक की सात सड़कों का लोकार्पण किया। कहा कि सड़कों के निर्माण से गांव के लोगों को आवागमन करने में राहत मिलेगी।

    इसमें मुगलसराय चकिया से कुढ़कला मार्ग, रेमा मोड़ से रेमा खास मार्ग, मुगलसराय चकिया मार्ग से लाखापर यादव बस्ती संपर्क मार्ग लागत, बौरी गौरी बाईपास बिलारीडीह मार्ग, एनएच-2 से जफरपुर यादव बस्ती मार्ग, चंद्रखा से बिलारीडीह गौरी तहसील तक संपर्क मार्ग, महेवा से जफरपुर डिहवा मार्ग, डीजल कालोनी से जफरपुर मार्ग शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास की गति रुकने नहीं देंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान लवकुश बिंद, राजू बिंद, महेंद्र कुमार बिंद, व विजेंद्र बिंद, प्रवीण सिंह, विनोद बिंद, बृजेश बिंद, लखेदु नट आदि थे।