चंदौली में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
चंदौली में हलुवा मडई के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। बिहार के रहने वाले दोनों भाई रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।

जागरण संवाददाता, चंदौली। धरौली पुलिस चौकी के हलुवा मडई के पास सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। टक्कर होते ही वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
दरअसल, बिहार के चांद थाना क्षेत्र के पतेशर गांव निवासी रामजन्म राम के दो पुत्र मिथिलेश कुमार व शावल कुमार धरौली के भौरहीं गांव किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। वापस लौटते समय हलुआ मड़ई के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्टर मार दी। हादसे में मिथलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शावल रोड पर दूर जा गिरा और तड़पने लगा।
आसपास मौजूद लोग वहां इकट्ठा हो गए। सूचना देते हुए उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले रास्ते में ही उसकी भी सांसे थम गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौत की खबर लगते ही स्वजन में कोहराम मचा गया।
दो भाइयों की मौत से माता-पिता सहित पूरे परिवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन इतनी तेज गति से आ रहा था कि कुछ ही क्षणों में ही वह आंखों से ओझल हो गया। चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की भी तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।