Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में कुत्ते को बचाने के चक्कर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा छात्र, बहुत तेज आई आवाज और...

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:08 PM (IST)

    चंदौली के मटकुट्टा ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक हादसे में एक छात्र की जान चली गई। दीपक कुमार नामक यह छात्र कुत्ते को बचाने की कोशिश में बाइक से गिर गया। वह पटपरा में फार्मेसी का छात्र था और अपने दोस्त के साथ जा रहा था। घटना की खबर से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कुत्ते को बचाने के चक्कर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा छात्र, मौत

    जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली)। अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा ओवरब्रिज पर बुधवार की दोपहर कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार रेलिंग से टकराकर ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं मौत का समाचार सुनते ही स्वजन में मातम छा गया।

    बसनी गांव निवासी यमुना प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार पटपरा स्थित फार्मेसी संस्थान में डी फार्मा का छात्र था। बुधवार को वह गांव के ही सतीश कुमार के साथ बाइक से पटपरा से ताराजीवनपुर होते हुए सरेसर जा रहा था। मटकुट्टा ओवरब्रिज पर जैसे ही बाइक पहुंची कि सामने एक कुत्ता आ गया।

    इससे बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठा दीपक कुमार ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी सतीश कुमार ने स्वजन और पुलिस को दी।

    मौत का समाचार सुनते ही स्वजन में मातम पसर गया। रोते बिलखते स्वजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि दीपक काफी होनहार छात्र था, जो अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।