आपरेशन कायाकल्प में चमका जिला, प्रदेश में छठी रैंक
जागरण संवाददाता चंदौली आपरेशन कायाकल्प के मामले में अतिपिछड़ा जिला काफी आगे निकल गया

जागरण संवाददाता, चंदौली : आपरेशन कायाकल्प के मामले में अतिपिछड़ा जिला काफी आगे निकल गया है। परिषदीय स्कूलों में 14 बिदुओं पर कराए जा रहे विकास कार्यों में जून में 80.43 फीसद प्रगति रही। इसकी वजह से आपरेशन कायाकल्प की रैंकिग में प्रदेश में जिला छठे स्थान पर पहुंच गया है। मार्च में महज 69 फीसद काम की वजह से 15वें पायदान पर रहा। स्कूलों में पेयजल, शौचालय, टाइल्स लगाने, दिव्यांग सुलभ शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप आदि निर्माण के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। इसकी वजह से औसत प्रगति 80 फीसद के पार पहुंच गई है। लगातार मानीटरिग की वजह से सुधार हुआ है।
मार्च में आपरेशन कायाकल्प की प्रगति 69 फीसद थी। इसकी वजह से शासन स्तर पर किरकिरी हो रही थी। ऐसे में महकमा अलर्ट हो गया। 95 फीसद स्कूलों में सुरक्षित व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। वहीं बालक शौचालय की प्रगति 92, बालिका शौचालय को लेकर 93 प्रतिशत काम हुआ है। इसके अलावा शौचालय व जल आपूर्ति की प्रगति 65 फीसद तक है। शौचालय व ट्वायलेट में टाइलीकरण की प्रगति 80, हैंड वाशिग यूनिट 77, रसोईघर 95, कक्षा-कक्ष की फर्श का टाइलीकरण 40, श्यामपट्ट 99, विद्यालयों के रंग-रोगन में 99, विद्यालय परिसर में दिव्यांग सुलभ रैंप व रेलिग 93, कक्षा-कक्ष में उपयुक्त वायरिग व विद्युत उपकरण 96 फीसद, विद्यालयों का विद्युतीकरण की प्रगति 87 फीसद हैं। जिले की औसत प्रगति 80.43 फीसद है। इससे प्रदेश में सातवीं रैंक आई है। ग्राम पंचायतों के मद से कराए जा रहे काम
स्कूलों में आरपेशन कायाकल्प के तहत ग्राम पंचायतों के मद से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पंचायतों के 14वें वित्त, राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त के बजट से स्कूलों की सूरत बदली जा रही। इसमें शिक्षा के साथ ही पंचायती राज विभाग की भूमिका अहम है। नियमित प्रगति का डाटा प्रेरणा एप्लिकेशन पर अपलोड भी किया जाता है। ' आपरेशन कायाकल्प में इस माह जिले की औसत प्रगति 80.43 फीसद है। सभी क्षेत्रों में बेहतर काम हुआ है। इसकी बदौलत सुधार हुआ है। इसे कायम रखने का हमेशा प्रयास किया जाएगा।
भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।