चंदौली में दो महिला और एक बच्चे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दो महिलाओं और एक बच्चे को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

दो महिलाओं और एक बच्चे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई।
जागरण संवाददाता, चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार की भोर में एक ही परिवार के मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
रेवसा गांव निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी 52 वर्ष, बहू चांदनी 27 वर्ष, पोता सौरभ कुमार 7 वर्ष के साथ मंगलवार को करीब 5 बजे भोर में मेघा बाबा का दर्शन कर जैसे ही नेशनल हाईवे किनारे से तीनों जाने लगे कि अचानक मुगलसराय की तरफ से जा रहे अनियंत्रित ट्रक इनको कुचलते हुए मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
वहीं बाइक व गुमटी को भी क्षतिग्रस्त करते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इसकी जानकारी स्वजनों को होते ही कोहराम मच गया।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरा गांव मर्माहत है। सुखराम के पुत्र रंजीत कुमार की शादी नौ वर्ष पूर्व चांदनी से हुई थी जिनका एकलौता पुत्र सौरभ कुमार सात वर्ष का था। सुखराम मजदूरी रंजीत पेट सुखराम मजदूरी रंजीत पेंटर का काम कर घर का भरण पोषण करते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।