Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, पांच लाख के कपड़े जले, लोगों ने आग पर पाया काबू

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Sat, 27 May 2023 09:50 PM (IST)

    चकिया (चंदौली) विद्युत शार्ट सर्किट से सिकंदरपुर निवासी बलराम केसरी की कपड़े की दुकान में शनिवार की देर रात आग लग गई।दो मंजिला मकान में कपड़े की दुकान ...और पढ़ें

    Hero Image
    विद्युत शार्ट सर्किट से बलराम केसरी की कपड़े की दुकान में आग लग गई। पांच लाख के नुकसान का अनुमान।

    संवाद सूत्र, चकिया (चंदौली): विद्युत शार्ट सर्किट से सिकंदरपुर निवासी बलराम केसरी की कपड़े की दुकान में शनिवार की देर रात आग लग गई। आग लगने की घटना से कस्बा बाजार में अफरा- तफरी मच गई।

    सिकंदरपुर कस्बा बाजार में बलराम केसरी के कपड़े की दुकान है। दो मंजिला मकान में कपड़े की दुकान के साथ ही परिवार रहता है। दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दूसरी मंजिल पर बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई। यह देख जान बचाते हुए परिवार के सदस्य घर छोड़कर बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग को देखते हुए आसपास के लोग भी घर बाहर निकल कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। आग लगने की सूचना कोतवाली पुलिस व अग्निशमन दल को दी गई। अग्निशमन दल जब तक पहुंचता लोगों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया। इस घटना में पांच लाख का कपड़ा जलकर राख होने का अनुमान लगाया गया है।