Varanasi News: शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, पांच लाख के कपड़े जले, लोगों ने आग पर पाया काबू
चकिया (चंदौली) विद्युत शार्ट सर्किट से सिकंदरपुर निवासी बलराम केसरी की कपड़े की दुकान में शनिवार की देर रात आग लग गई।दो मंजिला मकान में कपड़े की दुकान ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, चकिया (चंदौली): विद्युत शार्ट सर्किट से सिकंदरपुर निवासी बलराम केसरी की कपड़े की दुकान में शनिवार की देर रात आग लग गई। आग लगने की घटना से कस्बा बाजार में अफरा- तफरी मच गई।
सिकंदरपुर कस्बा बाजार में बलराम केसरी के कपड़े की दुकान है। दो मंजिला मकान में कपड़े की दुकान के साथ ही परिवार रहता है। दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दूसरी मंजिल पर बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई। यह देख जान बचाते हुए परिवार के सदस्य घर छोड़कर बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई।
आग को देखते हुए आसपास के लोग भी घर बाहर निकल कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। आग लगने की सूचना कोतवाली पुलिस व अग्निशमन दल को दी गई। अग्निशमन दल जब तक पहुंचता लोगों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया। इस घटना में पांच लाख का कपड़ा जलकर राख होने का अनुमान लगाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।