Chitrakoot में दिल दहलाने वाला मामला, पति ने पान मसाला को रुपये नहीं दिए तो पत्नी ने बच्चों संग खाया जहर, तीन की मौत
चित्रकूट में एक दुखद घटना घटी जहां पति से विवाद के बाद एक महिला ज्योति यादव ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ जहर खा लिया। इस घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला और एक और बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बेटे का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। चित्रकूट (Chitraloot) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घरेलू मामूली विवाद में एक महिला ने अपने बच्चों को जहर खिलाकर खुद खा लिया। महिला व दो बच्चों की मौत हो गई है। एक का इलाज चल रहा है।
मध्य प्रदेश की सीमा से सटे मारकुंडी के ग्राम इंटवा डुडैला में महिला ने तीन बच्चों को चाय में जहर देने के साथ खुद भी खा लिया। महिला व दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि बेटे का इलाज सतना जिला अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबकि, महिला ने शनिवार सुबह पति से पानमसाला के लिए रुपये मांगे थे। इसी बात को लेकर विवाद के बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
इंटवा डुडैला निवासी बब्बू यादव की 26 वर्षीय पत्नी ज्योति यादव पान मसाला खाती थी। जीप चालक बब्बू शनिवार सुबह काम पर जा रहा था, तभी ज्योति ने पानमसाला के लिए रुपये मांगे। पति ने रुपये नहीं होने से इन्कार किया तो दोनों में विवाद होने लगा। पति के जाने के बाद ज्योति ने तीन बच्चों को लेकर कमरा बंद कर लिया। सास ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो उसने बुखार होने की बात कहकर दरवाजा नहीं खोला।
शाम करीब चार बजे बब्बू यादव काम से लौटा तो उसने दरवाजे की कुंडी खटकाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। वह घर के पीछे से कमरे के अंदर पहुंचा। वहां पत्नी, एक वर्षीय बेटी बुलबुल, चार वर्षीय चंद्रमा और पांच वर्षीय बेटा दीपचंद्र जमीन पर पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। वह चारों को बोलेरो से लेकर मध्य प्रदेश के सतना जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां पहुंचा। वहां डाक्टर ने बुलबुल को मृत घोषित कर दिया। अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया।
मगर, रास्ते में ज्योति ने भी दम तोड़ दिया, जबकि बेटी चंद्रमा की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। बब्बू यादव ने बताया कि बेटे दीपचंद्र ने होश आने पर बताया कि मां ने चाय में मिलाकर कुछ खिलाया था जो कड़ुवा था। क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। घरेलू कलह में महिला ने बच्चों के साथ जहर खाया है। महिला व दो बेटियों की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।