Chitrakoot में बदमाशों का आतंक, तीन गांवों में हवाईफायरिंग, दहशत में ग्रामीण
चित्रकूट के गाहुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि के घर के पास संदिग्ध दिखने से दहशत फैल गई। आत्मरक्षा में 13-14 राउंड फायरिंग की गई। एक अन्य घटना में प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा। पुलिस अधीक्षक ने रात्रि भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और बदमाशों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। बरगढ़ थाना क्षेत्र के गाहुर गांव में गुरुवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब प्रधान प्रतिनिधि साकेत बिहारी शुक्ल के घर के पास छह से सात संदिग्ध बदमाश दिखाई देने की बात सामने आई। रात करीब 12 बजे घटी इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों में दहशत का आलम यह था कि आसपास के दो गांवो रैपुरा और मनक में भी तुरंत अलर्ट कर दिया गया।
साकेत बिहारी शुक्ल विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। घटना के समय वे थाना परिसर में एक विवाद के सिलसिले में मौजूद थे। घर पर मौजूद स्वजन ने संदिग्धों की हलचल देखते ही तुरंत उन्हें सूचना दी। बदमाशों की आशंका को गंभीर मानते हुए, स्वजन ने साकेत बिहारी शुक्ल के कहने पर आत्मरक्षा में अपने लाइसेंसी हथियारों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते लगभग 13–14 राउंड गोलियां हवा में दागी गईं। अचानक हुई फायरिंग से न केवल गाहुर बल्कि आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल बन गया।
ग्रामीणों का कहना है कि देर रात संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सभी लोग सतर्क हो गए और घरों से बाहर निकलकर चौकसी करने लगे। हालांकि, फायरिंग की आवाज सुनकर संदिग्ध बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिवआसरे ने बताया कि वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे।
तीनों गांवों में बदमाशों की आशंका पर ग्रामीणों द्वारा आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग की गई है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। उधर, देर रात तक गाहुर, रैपुरा और मनका गांवों में तनाव का माहौल बना रहा। लोग समूह बनाकर चौकसी करते दिखे और पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना रहा।
इधर प्रेमिका से मिलने आए युवक को चोर समझ जमकर पीटा
बरगढ़ थाना के कोनिया गांव में गुरुवार आधी रात ग्रामीणों ने आकाश में लाल रोशनी के साथ एक ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ देखा। ड्रोन जमीन से करीब 40 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। गांव के लोगों को इसकी भनक लगी तो कई युवक उसका पीछा करने लगे। ग्रामीणों ने देखा कि गांव के बाहर खेतों में दो लोग हैं जिसमें एक संदिग्ध को पकड़ लिया। उसको जमकर पीटा मार-मार कर अधमरा कर दिया, तभी पुलिस पहुंच गई और किसी तरह उसको खींच कर जीप से ले गई। तब युवक की जान बची। थाने में युवक ने बताया कि वह प्रयागराज शंकरगढ़ अभयपुर निवासी लालता प्रसाद का पुत्र हेमंत प्रजापति है। नैनी प्रयागराज में रहकर हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कालेज से समाजशास्त्र में एमए कर रहा है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। वह अपनी प्रेमिका से मिलने बुंदेलखंड एक्सप्रेस से बरगढ़ आया था।वहां से पैदल प्रेमिका के घर जा रहा था। कभी ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा है।
पुलिस अधीक्षक ने किया रात्रि भ्रमण, सुरक्षा का कराया अहसास
जनपद में चोरी की घटनाओं और ड्रोन उड़ने की अफवाहों के बीच कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार रात थाना रैपुरा क्षेत्र के ग्राम खजुरिहा कला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल की मौजूदगी में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर उनसे पूछताछ की और ग्रामवासियों से संवाद स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अज्ञात व्यक्ति की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना पुलिस को दें। उन्होंने बिना कारण रात में घूमने वालों से नाम-पता पूछकर चेतावनी दी कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा को निर्देश दिए गए कि रात्रि गश्त के दौरान सुनसान इलाकों और व्यावसायिक क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता और बढ़ाई जाए। एसपी ने कहा कि असामान्य गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है और जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों से संवाद के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।