चित्रकूट में वाल्मिकी नदी में स्नान के दौरान दो डूबे, युवक का मिला शव व किशोर लापता
चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र में वाल्मीकि नदी में नहाते समय एक किशोर समेत दो लोग डूब गए। पुलिस ने युवक उमेश का शव बरामद कर लिया है जबकि किशोर बबली अभी भी लापता है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश जारी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। राजापुर थाना क्षेत्र में वाल्मीकि नदी में स्नान के दौरान किशोर सहित दो लोग डूब गए। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है जबकि किशोर का कोई पता नहीं है। रामपुरिया निवासी शिवनदन का 24 वर्षीय पुत्र उमेश शनिवार की सुबह करीब दस बजे गांव के खुशलाल का 14 वर्षीय पुत्र बबली के साथ वाल्मीकि नदी में नहाने गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में तलाशी अभियान चलाया।
राजापुर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि करीब दो घंटे की तलाशी अभियान के दौरान उमेश का शव बरामद कर लिया गया। किशोर का अभी कोई पता नहीं चला है स्थानीय गोताखोर के सहयोग से खोजने का प्रयास किया जा रहा है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।