Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट मीटर लगा दरवाजे पर टांग दी तार, यूपी के इस जिले में बिजली विभाग के करतूत से जान को खतरा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:24 PM (IST)

    चित्रकूट में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही ठेका कंपनी नियमों का उल्लंघन कर रही है। वे खंभे से सीधे केबल जोड़ने की बजाय पुरानी केबल में ही नया जोड़ लगा रहे हैं जिससे लोगों के घरों के बाहर केबल लटक रही है और जान का खतरा बना हुआ है। विभाग के अधिकारी जांच करके कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं।

    Hero Image
    द्वारिकापुरी में घर के बाहर लगे स्मार्ट मीटर के बगल में टंगी केबल। जागरण

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। नगर में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का काम विद्युत विभाग की ओर से किया जा रहा है ठेका कंपनी के कर्मचारी अंधेरगर्दी मचाए हैं वह पुराने मीटर को उतार कर स्मार्ट मीटर तो लगा रहे हैं, लेकिन खंभा से केबल नहीं बदल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी में ही नई आर्मर केबल को जोड़ रहे हैं, जिससे मीटर व खंभे के बीच में जोड़ है साथ ही केबल का बंडल किसी के दरवाजे पर टंगा है तो किसी के छत पर पड़ा है ऐसे में लोगों की जान का खतरा भी है, जबकि खंभा से सीधे आर्मर केबल मीटर में जोड़ने के नियम है।

    नगर के द्वारिकापुरी में कई घरों के दरवाजे पर केबल टंगी देखी जा सकती है। काली देवी रोड में घनश्याम गुप्ता के दरवाजे पर तो केबल नीचे पड़ी है कमलेश मिश्रा के घर पर दो कनेक्शन है उनके और बड़े भाई दोनों के दरवाजे पर केबल का बंडल टंगा है।

    राहुल ने कहा कि कर्मचारी किसी की सुन नहीं रहे हैं। वह पुराना मीटर उखाड़ कर केबल काटते हैं और नई केबिल उसी में जोड़कर टेप लगा देते हैं। माना करने पर अभद्रता करते हैं। राजेश ने कहा कि अभी तो ठीक है बाद में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जांच में आएंगे तो उपभोक्ता को चोर बनाएंगे। क्योंकि पुरानी केबल में नई को जोड़ने से खंभा व मीटर के बीच में ज्वाइंट है।

    अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने कहा कि कंपनी के लोग गलत कर रहे हैं। आर्मर केबल को सीधे खंभा से जोड़ कर मीटर लगाना है। वह अधिकारियों को भेज कर जांच कराते हैं यदि ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।