Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot News: युवक की आत्महत्या पर ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:50 PM (IST)

    चित्रकूट के मानिकपुर में मनोज कुमार नामदेव नामक एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने मनोज के ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप है।

    Hero Image
    युवक की आत्महत्या पर ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता,चित्रकूट। मानिकपुर कस्बे के बाल्मीकि नगर निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार नामदेव ने मंगलवार के ट्रेन के कटकर खुदकुशी कर ली थी। वह सुबह नहाने के बहाने घर से निकला था, लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी। इस मामले में भाई ने मनोज के ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय कुमार ने तहरीर देकर कहा कि भाई मनोज कुमार कई दिनों से परेशान व तनाव में रह रहा था। घर में हमेशा बताता था कि पत्नी दीपिका नामदेव उर्फ आरती, ससुर गोविंद नामदेव व साले विनय नामदेव, प्रवीण नामदेव निवासी मुख्त्यार गंज व्यंकटेश मंदिर के सामने, सतना, जिला सतना मप्र मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

    आरोप है कि धमकी देते हैं कि पूरे परिवार को दहेज व घरेलू हिंसा के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे नहीं तो 20 लाख रुपये लाकर दो और अपने हिस्से की जमीन मेरे पिता व भाइयों के नाम कर दो, ओर नए गहने बनवा के मुझे दो, तथा मेरे दोनों सालों ने अपने परिवार की मौजूदगी में कई बार मार पीट भी की थी, तथा जान से मारने की धमकी भी देते थे।

    मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर रेलवे ट्रैक गुरौला गांव के पास ट्रेन से कट कर अपनी जान दी है। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।