Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ओवरलोड ट्रकों से वसूली पर SP अरुण कुमार की बड़ी कार्रवाई, एसआई इमरान खां सहित तीन सिपाही लाइन हाजिर

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 01:19 PM (IST)

    चित्रकूट में ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में राजापुर थाने के एसआई समेत तीन आरक्षियों को लाइन हाजिर किया गया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर हुई, जिसमें पुलिसकर्मी रिश्वत लेते दिखे। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में राजापुर थाना के उप निरीक्षक इमरान खां सहित तीन आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई एक प्रचलित वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें साफ देखा गया कि विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे ट्रकों को पास कराने के एवज में रिश्वत ली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    ओवरलोड ट्रकों से वसूली में एसआई सहित तीन आरक्षी लाइन हाजिर


    वीडियो में बांदा जिले के बदौसा थाना, चित्रकूट के भरतकूप व पहाड़ी थानों के पुलिसकर्मी पैसे लेते हुए दिख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राजापुर थाना के एसआई इमरान खां व आरक्षी अजय कुमार, पहाड़ी थाना के शुभम सिंह और भरतकूप थाना के राजू सिंह की पहचान वीडियो से हुई है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह को सौंपा गया है। 

     

    इधर, बांदा में ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो प्रचलित,थानाध्यक्ष व कांस्टेबल निलंबित  


    मौरंग भरे ट्रकों व ट्रेलर को निकालने के नाम पर बदौसा थाने का एक वीडियो इंटनेट मीडिया में प्रचलित हुआ। जिसमें थाने का सिपाही अनुराग यादव वाहन की निकासी के नाम पर डील करते व रुपये लेते दिख रहा है। एसपी पलाश बंसल ने तुरंत मामले को संज्ञान लिया। एसपी ने बदौसा थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी व आरक्षी अनुराग यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । एसपी ने बताया कि मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक को दिया गया है।  दोनों आरोपितों के विरुद्ध अन्य विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई भी चल रही है।