Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: बेटी से छेड़खानी के बाद मां ने की आत्महत्या, भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:47 AM (IST)

    चित्रकूट में एक महिला ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने भाजपा नेता आशीष कोल राकेश कोल और शिवपूजन कोल पर धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। महिला ने 11 अगस्त को बेटी से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से आरोपित अमित कोल लापता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    UP Crime News: बेटी से छेड़खानी के बाद मां ने की आत्महत्या, भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। बेटी से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने रात में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सचिव आशीष कोल, मानिकपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कोल और जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी के मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी रहे शिवपूजन कोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन पर समझौते के लिए धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मंडल अध्यक्ष का कहना है कि आरोप गलत हैं। वह महिला को जानते भी नहीं। राकेश कोल और शिवपूजन कोल से इस संबंध में संपर्क नहीं हो सका। 

    परिजनों का कहना है कि छेड़खानी का आरोपित अमित कोल भी उन्हीं की बिरादरी का था, जो घटना के बाद लापता हो गया। तुलसी जल प्रपात में 15 अगस्त को एक शव मिला था वह अमित का ही बताया जा रहा है। 

    हालांकि, परिवार अभी पहचान करने थाने नहीं गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिस युवक का शव मिला था उसके हाथ में जो टैटू बना है वैसा ही अमित के हाथ में भी था।रैपुरा क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने बच्चों के साथ मानिकपुर में किराए का कमरा लेकर रह रही थीं। 

    उन्होंने 11 अगस्त को बेटी से छेड़खानी का आरोप लगाया था। बताया कि बेटी साइकिल से कोचिंग जा रही थी। अमित कोल ने उसको साइकिल से गिरा दिया। बचाने आई मां को पीटा। 

    उन्होंने थाने में अमित के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। उसी के बाद अमित गायब हो गया। उसके परिवार ने अमित की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 

    उधर, बुधवार शाम चार बजे छात्रा की मां ने आत्महत्या कर ली। उनकी बहन के बेटे का कहना है कि आरोपित एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहे थे। 

    मानिकपुर थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। इस संबंध में संबंधित नेताओं से बात की जाएगी।