UP Police Encounter: देवरिया में प्रबंधक धनंजय पाल हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दाहिने पैर में लगी गोली
देवरिया के रुद्रपुर में प्रबंधक धनंजय पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी कमरुद्दीन उर्फ तालिबान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ पटखौली के पास हुई जिसमें तालिबान के पैर में गोली लगी। पुलिस को सूचना मिली थी कि तालिबान पठकौली के समीप है जिसके बाद घेराबंदी की गई। तालिबान ने पुलिस से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई।

जागरण संवाददाता, देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या के मामले में पुलिस में घटना के मुख्य आरोपित कमरुद्दीन उर्फ तालिबान को पटखौली के समीप से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गोली उसके दाहिने पैर में लगी है उसका उपचार महर्षि देव और रहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में अपने विद्यालय में सो रहे प्रबंधक धनंजय पाल के सिर में 27 व 28 जून की रात्रि में सर में प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी दुर्गावती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी।
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को जेल भेजा था तीन और आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर थे तालिबान पुत्र रमजान घटना का मुख्य आरोपित है।
बीती रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पटखौली के समीप उसके होने की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब उसे आलाकत्ल बरामदगी के लिए ले जा रही थी तो पठकौली क्षेत्र में उसने दरोगा की पिस्टल छीन कर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस पार्टी पर उसने फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई।उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण फारेसिंक टीम करने के बाद अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि प्रबंधक धनंजय पाल हत्याकांड का आरोपित कमरुद्दीन उर्फ तालिबान को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, उसका उपचार मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।