Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देवरिया में शटर काटकर कंपोजिट बियर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:34 AM (IST)

    देवरिया के मगहरा चौराहे पर चोरों ने शनिवार की रात एक अंग्रेजी शराब और मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। गैस कटर से शटर काटकर चोर दो लाख रुपये नकद और शराब की बोतलें चुरा ले गए। मिठाई की दुकान से भी चालीस हजार रुपये की चोरी हुई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई लेकिन चोरों के चेहरे ढके होने से पहचान मुश्किल है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। चोरों ने शनिवार की आधी रात को मगहरा चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब व मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। दो लाख रुपये नकदी और सामान उठा ले गए। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने चेहरा ढ़क रखा है। जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने सबसे पहले रिंकी सिंह के नाम से संचालित अंग्रेजी शराब व कंपोजिट बियर की दुकान का शटर गैस कटर से काटा और वहां से करीब दो लाख रुपये नकद व भारी मात्रा में शराब की बोतलें उठा ले गए। इसके बाद बगल में स्थित एक मिठाई की दुकान का काउंटर तोड़कर करीब चालीस हजार रुपये नकद चुरा लिए।

    घटना की जानकारी मिलने पर पीआरबी टीम व खुखुंदू पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सीसी कैमरे में घटना कैद हो गई है, लेकिन चोरों के चेहरे ढंके होने के कारण उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य चौराहे पर रात्रि गश्त के बावजूद चोरी की घटना पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। व्यापारियों में भारी आक्रोश है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

    प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। सीसी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।