देवरिया के दातात्रेय नाथ अब्दुर्रहमान तो पत्नी गायत्री बनीं गुलशन फातिमा, कुटुंब रजिस्टार में बदल चुका है नाम
देवरिया में मतांतरण का एक और मामला सामने आया है। एसएस माल के मालिक पर पहले से ही आरोप हैं अब ईजी मार्ट के मैनेजर दातात्रेय गुप्ता के अब्दुर्रहमान बनने से सनसनी है। उनकी पत्नी गायत्री गुप्ता भी गुलशन फातिमा बन गईं। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सबूत जारी कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। देवरिया में मतांतरण का नया मामला सामने आया है। इस खेल में कई बड़े चेहरे शामिल हैं। शहर के चर्चित एसएस माल के मालिक, उसके साले व पत्नी पर लगे मतांतरण के आरोप के बीच ही एसएस माल की शाखा ईजी मार्ट के मैनेजर दातात्रेय गुप्ता के अब्दुर्रहमान तो उनकी पत्नी गायत्री गुप्ता के गुलशन फातिमा बनने की बात सामने आई है।
इसको लेकर एक बाद भी शहर में माहौल गर्म हो गया है। सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी ने इसके साक्ष्य के साथ ही मामले को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एक सितंबर को मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव माल में पूर्व में कार्य करने वाली युवती की तहरीर पर कोतवाली में एसएस माल के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम जहां व साले गौहर अली के विरुद्ध मतांतरण के लिए दबाव बनाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि इस प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया। एसएस माल के ईजी मार्ट में कार्य करने वाले प्रबंधक के मतांतरण की बात शनिवार को सामने आई। रामपुर कारखाना विकास खंड के बेलवां गांव के कुटुंब रजिस्टर में दातात्रेय नाथ गुप्ता का नाम दर्ज है। बाद में उन्होंने 23 सितंबर, 2019 को मतांतरण कर अभिलेखों में अपना नाम अब्दुर्रहमान रखा है।
उनकी पत्नी गायत्री गुप्ता के गुलशन फातिमा बनने के साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने बिजली के बिल के संशोधन में अपना हिंदू नाम हटा कर मुस्लिम नाम दर्ज करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को शपथ पत्र के साथ दिया है। ये सारे अभिलेख अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- घर में सो रही बुजर्ग महिला की चाकू गोदकर हत्या, बेटों पर लगा आरोप; जमीन बंटवारे से जुड़ा है मामला
उधर अब्दुर्रहमान के गांव बेलवा के ग्राम प्रधान ने भी उनके मतांतरण करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस सच्चाई की जांच कर रही है। ऐसे में माल मालिक की मुश्किलें बढ़नी तय है।
हमारे यहां के दातात्रेय नाथ गुप्ता हैं, वह कुछ साल पूर्व धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। उनके पिता जी अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह देवरिया ही रहते हैं। उनके ससुराल वाले अपने पास रखें हैं। वह धर्म परिवर्तन कर अब्दुर्रहमान रख चुके हैं।
-राम नारायण गुप्ता, ग्राम प्रधान बेलवा, रामपुरकारखाना
दातात्रेय गुप्ता के मतांतरण की जानकारी मिली है। इंटरनेट मीडिया पर भी इसके साक्ष्य पब्लिक डोमेन में प्रसारित है। इसके सत्यता की जांच की जा रही है। इस मामले की विवेचना जारी है।
- विनोद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली देवरिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।