Deoria News: थप्पड़ मारने के प्रतिशोध में हुई थी रमेश प्रसाद की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
देवरिया के फफेलिया मोड़ पर मिले शव मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थप्पड़ मारने के विरोध में रमेश प्रसाद की हत्या की गई थी। मृतक और शैलेश गोवा में साथ काम करते थे जहाँ उनके बीच विवाद हुआ था। आरोपियों ने शराब पीने के बहाने बुलाकर रमेश की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।

जागरण संवाददाता, भिंगारी बाजार। दो दिन पूर्व युवक की हत्या कर मक्के के खेत में शव फेंकने के मामले का खामपार पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। थप्पड़ मारने के प्रतिरोध में हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। अभी एक आरोपित फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेल्ट को बरामद कर लिया है।
खामपार थानाक्षेत्र के खटिक टोला के रहने वाले रमेश प्रसाद का 11 सितंबर की सुबह फफेलिया मोड़ स्थित देशी शराब की दुकान से लगभग 150 मीटर दूर मक्के के खेत में शव मिला था। उनकी पत्नी मंजू देवी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पत्नी का आरोप था कि 10 सितंबर की शाम 6.30 बजे गांव के शैलेश प्रसाद, मिथुन प्रसाद व अमित उर्फ लहरा प्रसाद व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति उनके पति को जबरदस्ती पकड़कर लेकर चले गए। अगली सुबह मारकर फेंक दिए।
पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि मृतक रमेश प्रसाद व शैलेश प्रसाद गोवा में साथ काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था और रमेश ने शैलेश को थप्पड़ मार दिया था।
यह भी पढ़ें- देवरिया के दातात्रेय नाथ अब्दुर्रहमान तो पत्नी गायत्री बनीं गुलशन फातिमा, कुटुंब रजिस्टार में बदल चुका है नाम
इसी रंजिश को लेकर शैलेश ने साथियों मिथुन प्रसाद, अमित उर्फ लहरा और कल्लू पुत्र रिंकू आलम के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। आरोपितों ने रमेश प्रसाद को शराब पीने के बहाने भीमपुरवा गांव के एक बगीचे में बुलाया।
वहां बेल्ट व लात-घूसों से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को फफेलिया मोड़ के पास फेंक दिया। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथा आरोपित कल्लू पुत्र रिंकू आलम निवासी मिसकार चक फरार हे। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।