Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान पोखरे में स्नान के दौरान डूबे पांच बच्चे, दो की मौत; एक बच्ची की हालत गंभीर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:03 PM (IST)

    देवरिया में जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान पोखरे में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव में चार बच्चे डूबे जिनमें से राधा गुप्ता और अमृता गुप्ता को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहाँ राधा को मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान पोखरे में स्नान के दौरान डूबे पांच बच्चे, दो की मौत; एक बच्ची की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, देवरिया। जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान पोखरे में स्नान करते समय पांच बच्चे डूब गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन दो बच्चों की मृत्यु हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक घटनाएं रविवार शाम गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव और बैतालपुर क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया में हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव के नया पोखरे पर व्रती महिलाओं के साथ बच्चे भी स्नान के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान चार बच्चे डूबने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। दो बच्चे सुरक्षित रहे, जबकि राधा गुप्ता (12 वर्ष) पुत्री पन्नेलाल और अमृता गुप्ता (नौ वर्ष) पुत्री रामनारायण की स्थिति गंभीर देख सीएचसी गौरीबाजार ले जाया गया।

    चिकित्सकों ने गंभीर हालत में दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर किया। वहां पहुंचने पर राधा गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया। अमृता आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    दूसरी ओर बैतालपुर क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया के राज (10 वर्ष) पुत्र श्रवण गोंड की भी तालाब में नहाते समय डूबने से हालत बिगड़ गई। उसे सीएचसी गौरीबाजार से देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।