UP News: तालाब से निकला चार फुट लंबा मगरमच्छ, लोगों में मची खलबली; आगरा की टीम के सहयाेग से पकड़ा
तालाब से वन विभाग की टीम ने एक चार फुट लंबा मगरमच्छ पकड़ा। आगरा से आई टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इसे पकड़ा और चंबल नदी में छोड़ दिया। ग्रामीणों में अभी भी दहशत है क्योंकि उनका मानना है कि तालाब में और भी मगरमच्छ हैं। तालाब की सफाई न होने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है जिसे जल्द कराने का आश्वासन दिया गया है।

जागरण संवाददाता, एटा। भगवानदास मरथरा स्थित तालाब में कई दिनों से मगरमच्छों को देखकर ग्रामीणों में दहशत थी इसकी जानकारी वन विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई।
वन विभाग आगरा कीथम झील के एसओएस हाकिम सिंह के नेतृत्व में शनिवार को टीम ने तालाब से एक चार फुट लंबा मगरमच्छ पकड़ लिया। इसको पिंजड़े में बंद टीम अपने साथ ले गई और चंबल नदी में पिनाहट आगरा में छोड़ा गया है।
गांव वालों ने बताया, अभी और मगरमच्छ है मौजूद
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में और भी मगरमच्छ मौजूद हैं, इनकी वजह से ग्रामीणों में दहशत है और बच्चों व छाेटे जानवरों को लेकर चिंता में रहते हैं। कई दिनों से मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं, इसके बाद वन विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार सूचनाएं दी जा रही हैं।
मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने चंबल नदी में छोड़ा
वन विभाग के रेंजर केके जैन ने बताया कि आगरा टीम के सहयोग से शनिवार को एक मगरमच्छ पकड़ा गया है, जो चार फुट लंबा होने के चलते काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर किसी तरह से पकड़ सके। इसके बाद पिछड़े में बंद करके चंबल नदी में छोड़ा गया है।
कई दिनों से मगरमच्छ को लेकर दशहत में थे मरथरा के लोग
केके जैन ने बताया, कि ग्रामीणों के अनुसार तालाब में कई अन्य मगरमच्छ भी हैं। इनको पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू चलाया जाएगा। इसको पकड़ने के दौरान उप क्षेत्रीय वन अधिकारी संजीव कुमार की भी मदद ली गई।
तालाब की नहीं कराई गई सफाई
वन रेंजर केके जैन ने बताया कि तालाब बड़ा है, इसमें काफी घास व झाड़ियां हैं, इसकी सफाई कराने के लिए खंड विकास अधिकारी को बोला गया और उनके द्वारा ग्राम पंचायत से कह दिया। लेकिन अब तक तालाब की सफाई नहीं कराई गई है, इसकी वजह से मगरमच्छ पकड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर तालाब की सफाई नहीं होती है तो रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ सकता है। झाड़ियां होने की वजह से टीम के सदस्यों को भी जोखिम है, ऐसे में मगरमच्छ के हमलावर होने पर मुश्किलें भी हो सकती हैं।
खंड विकास अधिकारी प्रभू दयाल ने बताया है कि शनिवार को मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद सफाई शुरू करा दी गई है, जल्द ही तालाब साफ करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः फ्रेंच ओपन-2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता... सीसीएसयू मेरठ की एमपीएड प्रवेश परीक्षा में पूछा गया सवाल
ये भी पढ़ेंः School Holidays: कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों की छुट्टी, यूपी के इस जिले में डीएम ने जारी किए आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।