Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में जीटी रोड की कराएं मरम्मत: डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2020 06:29 AM (IST)

    डग्गामारी करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करें अनुबंध से हटने के बाद बसों का रंग अवश्य बदला जाए ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर में जीटी रोड की कराएं मरम्मत: डीएम

    एटा: कलक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें सड़कों की स्थिति से लेकर डग्गामार वाहनों पर चर्चा हुई।

    डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि जीटी रोड पर गोशाला से लेकर रेलवे पुल के नीचे तक सड़क जहां भी क्षतिग्रस्त है। उसे एनएचएआए से ठीक कराया जाए। इससे कि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। एआरटीओ, टीएसआइ एवं परिवहन विभाग रोडवेज जैसी दिखने वालीं बसों और डग्गामारी करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करें। अनुबंध से हटने के बाद बसों का रंग अवश्य बदला जाए। एआरआरएम इस ओर गंभीरता से कार्य करें। टेंपो, ई-रिक्शा का रूट निर्धारण कर चिन्हित स्थानों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पालिका और पुलिस जीटी रोड सहित अन्य मार्गों पर अस्थाई अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटवाए। लोक निर्माण विभाग चिन्हित सड़क दुर्घटना स्थानों पर साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर आदि शीघ्रता से लगवाए। नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ और टीएसआइ आपसी समन्वय कायम कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के बेहतर प्रयास करें। एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि जनमानस भी यातायात व्यवस्था में सुधार लाने में सहयोग करें। नगर पालिका नो वेंडिग जोन, नो पार्किंग जोन एवं होर्डिंग लगाए जाने के लिए स्थान चिन्हित करे। एआरटीओ हेमचंद गौतम ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। सीओ राजकुमार सिंह, डीआइओएस मिथलेश कुमार, डीटीओ डा. सीएल यादव, टीएसआइ बचान सिंह आदि मौजूद रहे। कोर और समन्वय कार्यक्रमों को बनाएं सफल: जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। युवा कार्यक्रम के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष करते हुए डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि जिला युवा सलाहकार समिति के तहत कोर एवं समन्वय कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। सभी संबंधित विभाग आपसी सामंजस्य रखते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाएं। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र मिशन शक्ति अभियान में भी अपनी सहभागिता कर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए। जिला युवा समन्वयक सोनाली नेगी ने वार्षिक कार्य योजना की जानकारी दी। सभी कार्यक्रमों को उपस्थित सदस्यों के साथ साझा करते हुए सहयोग की अपील की। सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, जीएम डीआइसी अनुराग यादव, समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।