Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: धूप और उमस से दिन भर बढ़ी रहीं मुश्किलें! नहीं सूखा पसीना, कैसा रहेगा एटा मौसम; देखें अपडेट

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:37 AM (IST)

    Etah Weather Update एटा जिले में तेज गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। हवा न चलने से हालात और बिगड़ गए। लोग छांव और ठंडी हवा की तलाश में रहे लेकिन उमस से राहत नहीं मिली। किसान और मजदूर भी गर्मी से बेहाल रहे। मौसम वैज्ञानिक ने अगले दो दिनों तक वर्षा की संभावना कम बताई है।

    Hero Image
    धूप व उमस से बचने के लिए छाता लेकर जाती महिला- जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा। Etah Weather Update: रविवार का दिन जिले वासियों के लिए परेशानियों भरा साबित हुआ। एक ओर तेज धूप ने लोगों को झुलसा दिया तो दूसरी ओर हवा न चलने से उमस ने हालात और बिगाड़ दिए। वर्षा के अभाव में सुबह से लेकर देर शाम तक लोग पसीने से तर-बतर नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति यह रही कि पसीना सूखने का नाम ही नहीं ले रहा था। दिनभर लोग राहत की तलाश में छांव और ठंडी हवा की खोज करते रहे, लेकिन उमस ने चैन नहीं लेने दिया।

    सुबह से ही बढ़ी रही उमस ने किया परेशान

    सुबह से ही सूरज निकला तो थोड़ी देर बाद ही तापमान चढ़ने लगा। धूप तेज होने के साथ ही सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। लोग जरूरी काम से ही घरों से निकलते दिखे, जबकि बाकी लोग घरों में पंखा या कूलर के सहारे गर्मी से बचने की कोशिश करते रहे। दोपहर के समय बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। दुकानदारों ने बताया कि धूप और उमस के कारण ग्राहक बहुत कम आए। जो लोग आए भी वे जल्दबाजी में सामान लेकर वापस लौट गए।

    तेज धूप की वजह से नमी का स्तर बढ़कर 70 तक पहुंचने से बढ़ी उमस

    गर्मी और उमस का असर केवल शहर तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति खराब रही। खेत-खलिहानों में किसान काम करने नहीं जा पाए। जिन किसानों ने धूप की परवाह किए बिना खेत का रुख किया, उन्हें कुछ ही देर बाद पसीने से लथपथ होकर लौटना पड़ा। मजदूरों की स्थिति और भी बदतर रही।

    गर्मी से बेहाल होकर वे काम करने में असमर्थ हो गए। कई लोगों ने बताया कि शरीर में थकान और बेचैनी इतनी बढ़ गई कि काम करना मुश्किल हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हुई जो तेज धूप व उमस के बीच कार्य करने को मजबूर होते रहे और पसीना टपकता रहा। ऐसे में दिक्कतों का सामना करते हुए कार्य करते देखे गए।

    बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मौसम और भी कठिन साबित हुआ

    वहीं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मौसम और भी कठिन साबित हुआ। छोटे बच्चे पंखे के सामने बैठे दिखे तो बुजुर्गों ने धूप से बचने के लिए घर से बाहर निकलने से परहेज किया। हालात ऐसे थे कि राहत के लिए लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए रहे, लेकिन बादलों की झलक तक नहीं मिली।

    दो दिन वर्षा की संभावनाएं कम

    मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मनीष कुमार ने बताया कि दो दिन वर्षा की संभावनाएं कम हैं, नमी का स्तर 70 के आस पास रहने के चलते उमस बढ़ी हुई है, ऐसा आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा और लोगों की परेशानियां बढ़ी रहेंगी।