दुकान पर 20 रुपये प्रति घंटे पर बच्चों को दिखाता था अश्लील वीडियो, मोबाइल शॉप का संचालक गिरफ्तार
एटा में एक मोबाइल शॉप संचालक बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता था और उनसे पैसे लेता था। एक बच्चे ने वीडियो बनाकर पुलिस को दिया जिसके बाद एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और मामला दर्ज किया। आरोपी बच्चों को दुकान के ऊपर कमरे में भेजकर यह धंधा चला रहा था जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जागरण संवाददाता, एटा। मोबाइल शॉप का संचालक बच्चों को अश्लीलता वीडियो दिखाता था। इसके लिए वह बच्चों से 20 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पैसे लेता था। कुछ बच्चों ने ही मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते हुए वीडियो शूट कर लिया। यह वीडियो पुलिस के हाथ लग गया। एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अश्लीलता फैलाने और बच्चों को अश्लील सामग्री दिखाने की धाराओं में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।
अलीगंज तिराहे के पास कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले मानपुर के सर्वेश और सोनू की मोबाइल शॉप है। इस दुकान पर दिन में बच्चे पहुंच जाते थे और फिर 20 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से उन्हें दुकानदार द्वारा मोबाइल उपलब्ध करा दिया जाता था। बच्चे दिनभर आते-जाते रहते थे।
हैरत की बात यह है कि आसपास के लोगों को भी शक नहीं हुआ कि आखिर दुकान में कौन सा खेल चल रहा है। इनमें कई बच्चे ऐसे हैं जो विभिन्न स्कूलों में पढ़ते हैं, लेकिन दुकानदार की बातों में आकर फंसते चले गए। एक बच्चे ने सोमवार को अश्लील फिल्में देखते बच्चों का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया।
यह वीडियो रिपोर्टिंग मंडी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के हाथ लग गया। बच्चे से जब पूछताछ की गई तो उसने दुकान का नाम, पता बता दिया। इसके अलावा पुलिस ने जो बच्चे दुकान पर जाते थे, उनसे भी जानकारी की और मामला तस्दीक हो गया। इसके बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा तो वहां सोनू मिल गया, मोबाइल भी पुलिस को मिला है, जिसकी छानबीन की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि बच्चों को बिगाड़ने का खेल इस मोबाइल शाप पर चल रहा था। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ ने बताया कि मामले की किसी के द्वारा शिकायत नहीं की गई थी, पुलिस को एक वीडियो मिला था इसके आधार पर छानबीन की गई तो मामला सही पाया गया। सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सर्वेश की तलाश की जा रही है। आरोपित को जेल भेजा गया है। इस मामले में मंडी चौकी प्रभारी मोहित शर्मा ने आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दुकान के ऊपर चल रहा था धंधा
अश्लील फिल्में दिखाने के लिए दुकानदार ऊपर के कमरे में बच्चों को भेजता था, ताकि कोई बच्चों को देख न ले। जिस समय बच्चे कमरे में होते थे, उस समय कोई बड़ा व्यक्ति अंदर नहीं जाता था। पुलिस का कहना है कि दिनभर में कम से कम 8-10 बच्चे दुकान पर पहुंच जाते थे। बच्चों को देने के लिए नहीं कई मोबाइल का इस्तेमाल होता था। इसके एवज में 20 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से वसूली होती थी। दुकान में वाईफाई लगवा रखा था। सभी मोबाइल उससे कनेक्ट रहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।