आगरा-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, इटावा में पिकअप और बाइक की टक्कर, तीन की मौत
Agra Kanpur Highway Major Accident इटावा में आगरा-कानपुर हाईवे पर महेवा कस्बे के ओवरब्रिज पर पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अमावता के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों एक ही गांव के थे। गांव के तीन लोगों की मौत की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया है। परिवारों में कोहराम मचा है।
आगरा-कानपुर हाईवे पर बहेड़ा ओवरब्रिज पर रविवार की दोपहर 12:30 बजे तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी और भतीजे की मौत हो गई, तीनों ही औरैया के अजीतमल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अमावता के रहने वाले थे। हादसे के बाद लोडर लेकर चालक भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय लोडर की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे थी। उसने ओवरटेक करने को दौरान बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।
अमावता गांव निवासी कपिल प्रताप सिंह (24) अपनी चाची सोनी (45) व उनकी दो वर्षीय पुत्री बाबू को लेकर रविवार की सुबह इटावा डाक्टर से दवा लेने गया था। वहां से लौटते समय बहेड़ा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। कपिल हेलमेट नहीं लगाए थे और उसकी बाइक की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे थी। हादसे की सूचना मिलने पर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
कपिल अपने पिता धर्मेंद्र सेंगर व चाचा हरिशचंद्र सेंगर के बीच इकलौता लड़का था। हरिशचंद्र के तीन पुत्रियां हैं जिनमें से दूसरी पुत्री अपर्णा (5) गांव वापस आते समय ननिहाल बिजौली में रुक गई थी जबकि तीसरी पुत्री नंदनी (12) पहले से वहां थी। एएसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि लोडर की तलाश की जा रही है। स्वजन की तहरीर पर मुकदमा लिखा जाएगा। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी सीओ अतुल प्रधान व थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक के साथ घटनास्थल का दौरा किया और स्वजन को सांत्वना दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।