Aligarh News: शटरिंग का सामान लादकर जा रहा यूटिलिटी वाहन डिवाइडर से टकराया, एक की मौत
Etawah News - इटावा के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक मैक्स यूटिलिटी वाहन के डिवाइडर से टकराने से एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। अलीगढ़ से शट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, इटावा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 280 ग्राम ककराही के पास अलीगढ़ से शटरिंग का सामान लादकर उरई जा रही मैक्स यूटिलिटी वाहन का संतुलन बिगड़ जाने के कारण डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। हादसा करीब मंगलवार शाम पांच बजे हुआ।
एक्सप्रेसवे के ग्राम ककराही पर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस की चांद बाग कालोनी निवासी इरशाद, अयान, आदिल व चालक दिलावर मैक्स यूटिलिटी से उरई जा रहे थे। उनकी गाड़ी में शटरिंग का सामान लदा था जिसकी स्पीड करीब 90 किमी प्रति घंटा थी।
वाहन पर वजन अधिक होने के कारण किलोमीटर संख्या 280 पर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई जिसमें इरशाद, आदिल व अयान उम्र सभी 25 वर्ष घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर अयान ने दम तोड़ दिया।
इरशाद और आदिल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जबकि चालक दिलावर बच गया। इरशाद ने बताया कि वह अपने मामा के लड़के अयान व चचेरे भाई आदिल के साथ शटरिंग का सामान लेकर उरई जा रहे थे। गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से डिवाइडर से टकरा गई। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है दो लाेग घायल हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।