इटावा में पुलिस और ट्रैक्टर चोर के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में गोली, एसआइ भी घायल
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में पुलिस और ट्रैक्टर चोर के बीच मुठभेड़ हुई। वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रैक्टर चालक भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान चंद शेखर उर्फ चंदू के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, इटावा। थाना क्षेत्र के नगला हरचंदी-इकनौर मार्ग पर रविवार सुबह पुलिस और ट्रैक्टर चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें ट्रैक्टर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी भाग जाने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर, एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
रविवार सुबह साढ़े छह बजे थानाध्यक्ष विपिन मलिक पुलिस टीम के साथ इकनौर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ग्राम महासिंहपुरा की ओर से एक ट्रैक्टर पुलिस को आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर सवार पुलिस पर फायर कर भागने लगे।
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में लगने से वह गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित भाग जाने में सफल रहा। मुठभेड़ में थाने के उपनिरीक्षक विनीत पांडेय भी घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम चंदू उर्फ चंद्रशेखर पुत्र अंगद सिंह निवासी सूजीपुरा थाना भरथना बताया जबकि भागने वाले आरोपित का नाम ऋषि बताया गया है, जो कि चंद्रशेखर का सगा भाई है। जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है। पकड़े गए बदमाश से चोरी किया ट्रैक्टर, एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया।
एएसपी ग्रामीण श्रीशचन्द्र ने बताया कि पकड़े गए बदमाश चंदू उर्फ चन्द्रशेखर शातिर अपराधी है। उस पर जनपद इटावा के बकेवर, भरथना, फ्रेंड्स कालोनी थानों समेत मैनपुरी और जालौन जनपद के विभिन्न थानों में भी लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, आबकारी अधिनियम एवं गैंग्सटर एक्ट समेत 17 मामले दर्ज हैं। बरामद ट्रैक्टर यह लोग भरथना से शनिवार रात चुराकर बेचने के लिए ले जा रहे थे जिसके संबंध में जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।