UP News: एटा में अवैध रूप से आतिशबाजी गोदाम में भीषण विस्फोट, छह दुकानें जलीं
एटा के जैथरा क्षेत्र के धुमरी गांव में अवैध आतिशबाजी गोदाम में विस्फोट से छह दुकानों में आग लग गई। प्लास्टिक के सामान से भरी तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। आतिशबाज निजाम ने कबाड़े के काम के लिए किराए पर दुकान ली थी लेकिन उसे आतिशबाजी का गोदाम बना लिया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, एटा। थाना जैथरा क्षेत्र के गांव धुमरी में अवैध रूप से बनाए गए आतिशबाजी गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ है। इस दौरान छह दुकानों में आग लग गई। प्लास्टिक के सामान से भरी तीन दुकानें राख हो गईं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आतिशबाज निजाम निवासी धुमरी ने कबाड़े का काम करने के लिए किराए पर दुकान ली थी।। चुपके से गोदाम को आतिशबाजी का बना लिया।
धुमरी के ही रहने वाले चंद्र प्रकाश के आहते में बनी दुकानों में बुधवार रात 1 बजे हादसा हुआ। दमकल विभाग की सक्रियता के चलते आग पर काबू पाया गया।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।