Etawah Encounter: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, थाना प्रभारी और दो बदमाश घायल, यह सामान हुआ बरामद
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक भी घायल हो गए। बदमाशों की पहचान शिवचरन और दलजीत के रूप में हुई है। उन्होंने महेवा कस्बे से चोरी का सामान लूटा था। पुलिस ने चोरी की बाइक आभूषण नकदी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा-टिलीटिला मार्ग पर मंगलवार की मध्यरात्रि बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, वहीं थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक के बाएं हाथ में भी गोली लगी। घायल थाना प्रभारी का उपचार सीएचसी महेवा में किया जा रहा है।
घायल बदमाशों की पहचान शिवचरन उर्फ बब्लू पुत्र रतीराम और दलजीत पुत्र ओमकार, निवासी ग्राम फकीरपुरा की मढ़ैया, थाना सहायल, जनपद औरैया के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे महेवा कस्बे के कोरी मुहाल से चोरी का सामान लेकर भाग रहे थे।
पुलिस द्वारा रोकने पर उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मौके से चोरी की दो बाइक, सोने-चांदी के आभूषण, शिवचरन के पास 47 हजार रूपये नकद, दलजीत के पास 11 हजार रूपये नकद, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें- Etawah Accident: कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, मां-बेटी की मौत; खड़ी डीसीएम से टकराई DCM
मुठभेड़ के दौरान उपनिरीक्षक विनीत पांडे, किशन पाल सिंह, हाकिम सिंह, हेड कांस्टेबल रवि शशि अवस्थी, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार और अखिलेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा। घायल बदमाशों को सीएचसी महेवा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।