हिंट एंड रन, इटावा में तेज रफ्तार बेकाबू कार हाईवे पर किनारे खड़े तीन लोगों को कुचला
इटावा में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसमें बृजेश राजपूत की मौत हो गई। ग्राम प्रधान रामकेश राजपूत और उनकी बेटी घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर बेकाबू कार ने तीन लोगों को टक्कर मार कुचला । जिसमें एक की मौत हो गई। प्रधान पति उनकी बेटी घायल हो गए। ग्राम जगमोहनपुर के रहने वाले प्रधानपति रामकेश राजपूत अपनी बेटी व मौसेरा भाई बृजेश राजपूत के साथ सुबह खेतों को देखने गए थे। सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे तभी इटावा से कानपुर जा रही कार ने तीनों को कुचल दिया। जिसमें बृजेश राजपूत की मौत हो गई। रामकेश व उसकी बेटी घायल है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार का ड्राइवर भाग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।