Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंट एंड रन, इटावा में तेज रफ्तार बेकाबू कार हाईवे पर किनारे खड़े तीन लोगों को कुचला

    By gaurav dudeja Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:03 PM (IST)

    इटावा में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसमें बृजेश राजपूत की मौत हो गई। ग्राम प्रधान रामकेश राजपूत और उनकी बेटी घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ।

    जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर बेकाबू कार ने तीन लोगों को टक्कर मार कुचला । जिसमें एक की मौत हो गई। प्रधान पति उनकी बेटी घायल हो गए। ग्राम जगमोहनपुर के रहने वाले प्रधानपति रामकेश राजपूत अपनी बेटी व मौसेरा भाई बृजेश राजपूत के साथ सुबह खेतों को देखने गए थे। सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे तभी इटावा से कानपुर जा रही कार ने तीनों को कुचल दिया। जिसमें बृजेश राजपूत की मौत हो गई। रामकेश व उसकी बेटी घायल है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार का ड्राइवर भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें