Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में जाति छिपाने वाले कथावाचक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! अब इस मामले में शुरू हुई जांच; गांव में पुलिस तैनात

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:17 PM (IST)

    वास्तविक जाति छिपाकर गलत जाति बताने को लेकर विवादों में घिरे कथावाचक मुकुट मणि यादव के पास मिले दो आधार कार्ड की जांच शुरू हो गई। उसके एक आधार कार्ड में नाम मुक्त सिंह और दूसरे में मुकुट मणि अग्निहोत्री लिखा हुआ था। दोनों आधार कार्ड में नंबर समान हैं। बकेवर पुलिस जांच कर रही है कि दोनों आधार कार्ड कहां से बनवाए गए हैं। उधर, कथा आयोजक की पत्नी द्वारा मंगलवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने 24 घंटे बाद भी जांच की बात कही, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की। 

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, इटावा। वास्तविक जाति छिपाकर गलत जाति बताने को लेकर विवादों में घिरे कथावाचक मुकुट मणि यादव के पास मिले दो आधार कार्ड की जांच शुरू हो गई। उसके एक आधार कार्ड में नाम मुक्त सिंह और दूसरे में मुकुट मणि अग्निहोत्री लिखा हुआ था। दोनों आधार कार्ड में नंबर समान हैं। बकेवर पुलिस जांच कर रही है कि दोनों आधार कार्ड कहां से बनवाए गए हैं। उधर, कथा आयोजक की पत्नी द्वारा मंगलवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने 24 घंटे बाद भी जांच की बात कही, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दांदरपुर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई। यहां खुद को ब्राह्मण बताने वाले कथावाचक और उनके सहयोगी की चोटी काटने को लेकर दो दिन पहले विवाद हो गया था। इस बीच गांव में एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका रेनू दुबे को पड़ोस के यादव बहुल गांव खितौरा में बाल काटने की धमकी दी गई। शिक्षिका ने मीडिया को बताया कि खितौरा गांव में बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावकों से संपर्क करने गई थीं। गांव के एक युवक मोनू तिवारी ने भी फेसबुक पर धमकी मिलने का आरोप लगाया है।

    एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कथावाचक के आधार कार्ड की जांच की जा रही है। पुलिस मुकदमे के आधार पर विवेचना कर रही है। दो नामजद आरोपितों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। किसी को कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। छेड़छाड़ के मामले की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल ने बताया कि कानून के अनुसार कार्य किया गया है। जो दोषी थे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

    कथावाचक ने की हनुमान जी पर अभद्र टिप्पणी

    उधर, सीतापुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें हनुमान जी पर कथावाचक अभद्र टिप्पणी करता दिखाई व सुनाई दे रहा है। यह वीडियो कथावाचक हेमराज यादव का और जिले में ही किसी स्थान पर हो रही कथा का बताया जा रहा है। कथा वाचक के सीतापुर जिले का ही निवासी होने की भी चर्चा है। प्रसारित वीडियो को लेकर लोग एक्स, फेसबुक और अन्य इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर पोस्ट कर आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।