Etawah News : बिजली कटौती, खाद संकट और भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान सभा करेगी आंदोलन
इटावा में किसान सभा ने दैनिक जीवन की समस्याओं पर आंदोलन की घोषणा की। महामंत्री मुकुट सिंह ने खाद की किल्लत बिजली कटौती और राशन वितरण में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। जिले भर में सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है और आगामी 5-6 अक्टूबर को सम्मेलन होगा।

जागरण संवाददाता, इटावा । रोजमर्रा और स्थानीय समस्याओं से जनजीवन त्रस्त है। किसान सभा ऐसी समस्याओं को चिह्नत कर आंदोलन करेगी। किसान सभा के महामंत्री मुकुट सिंह ने यासीनगर में बसरेहर क्षेत्र के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
मुकुट सिंह ने आगे कहा कि खाद की किल्लत, यूरिया के साथ गैर जरूरी नैनो, जिंक आदि शासनादेश के खिलाफ है। स्मार्ट मीटर, बिजली की भारी कटौती जनता की गले का फंदा है, राशन वितरण में धांधली केसीसी में बैंकों का भ्रष्टाचार, वायरल बुखार, मच्छरों का प्रकोप, पशुओं का टीकाकरण, गांवों में गलियों की सफाई, पेंशन आदि में संबंधित विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण नजरंदाज करते रहते है।
26 हजार रुपये प्रति माह दिलाना सुनिश्चित करें सीएम
सीटू के प्रांतीय नेता अमर सिंह शाक्य ने कहा कि अपने वचन का पालन करते हुए मुख्यमंत्री सभी को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये प्रति माह दिलाना सुनिश्चित करें। किसान सभा के जिला मंत्री संतोष शाक्य ने बताया कि किसान सभा के जिलेभर में करीब 200 गांव कमेटियों एवं 18 मंडलों के सम्मेलन हो रहे हैं। आगामी 5-6 अक्टूबर को नगला बरी में जिला सम्मेलन होगा। 5 अक्टूबर को किसान महापंचायत होगी। 31 अगस्त रविवार को नगला बरी में आंखों का निश्शुल्क कैंप लगाया जा रहा है। सम्मेलन को नौजवान सभा के जिलामंत्री मोनू यादव, उपाध्यक्ष मनीष शाक्य, जयवीर शाक्य ने भी संबोधित किया।
मण्डल मंत्री अरविंद शाक्य ने किसान सभा की इकाइयों अन्य गांवों में बढ़ाने के लिए योजना रखी जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। अंत में सर्वसम्मति से वीरेंद्र यादव को मंडल अध्यक्ष, अरविंद शाक्य को मंत्री तथा 15 सदस्यों की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह यादव, संचालन अरविंद शाक्य ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।